भारत सरकार की तरफ से देश की बेटियों को एक शानदार भविष्य देने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार की तरफ से एक योजना की शुरुआत की गई है जिसमे अभिभावकों के द्वारा निवेश किया जाता है और आने वाले समय में सरकार की तरफ से बेटी को तगड़ी ब्याज दरों के साथ में मोटा पैसा दिया जाता है। इस योजना में आप बेटी की आयु 10 साल की होने तक ही खाता खुलवा सकते है और इस परिवार में दो बेटियों को सरकार की तरफ से योजना का लाभ दिया जा रहा है।

सरकार की इस स्कीम से बेटियों का भविष्य उज्जवल हो रहा है और अभी तक लाखों लोगों ने अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर निवेश किया हुआ है। आप अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर हर महीने 2 हजार का भी निवेश करते है तो सरकार की तरफ से बेटी को ₹11,08,412 का मच्योरिटी लाभ प्रदान किया जाता है। चलिए इस स्कीम की पूरी डिटेल जानते है और आपको बताते है की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है और कैसे बेटियों को आने वाले समय में मोटा पैसा मिलने वाला है।

Sukanya Samridhi Yojana

भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस बेहतरीन स्कीम में आप एक साल में केवल 250 रूपए का निवेश करके भी बेटी के नाम से स्कीम को शुरू कर सकते है। इसके अलावा एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए आप इस स्कीम में जमा कर सकते है। आप इस स्कीम में जितना बड़ा अमाउंट बेटी के नाम से जमा करेंगे उतना अधिक पैसा सरकार बेटी को मच्योरिटी के समय में देगी।

Sukanya Samridhi Yojana Niyam

सरकार की इस योजना का लाभ केवल 10 साल से कम आयु की बेटियों को ही दिया जाता है। स्कीम में अभिभावकों को केवल 15 साल के लिए ही पैसे को निवेश करना होता है और उसके 6 साल के बाद में यानि की स्कीम के 21 साल पुरे होने पर मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है।

योजना में निवेश के बाद में बेटी जब 18 साल की होती है तो आपने स्कीम में जो भी पैसा जमा किया है उसका 50 फीसदी पैसा आप निकालकर बेटी की उच्च शिक्षा करवा सकते है। मौजूदा समय में सरकार की तरफ से इस स्कीम में बेटियों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

₹2000 जमा करने मिलेगा इतना पैसा

योजना में अगर आप खाता खुलवाकर बेटी के नाम से हर महीने 2 हजार रुपए जमा करते है तो बेटी को आने वाले समय में लाखों रूपए मिलने वाले है। आपको हर महीने 2 हजार के हिसाब से 15 साल तक पैसे जमा करने है और इन 15 सालों में आप इस स्कीम में कुल 3,60,000 रुपए जमा करने होते है।

3,60,000 रुपए पर बेटी को सरकार की तरफ से काफी तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। जब स्कीम को 21 साल पुरे हो जाते है तो डाकघर की तरफ से बेटी को कुल 11,08,412 रुपए दिए जाते है। इसमें आपको ब्याज और निवेश दोनों का पैसा मिलता है। बेटी को कुल 7,48,412 रूपए ब्याज के तौर पर मिलने वाले है।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *