Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

Best Business Idea: कम लागत में शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने 1 लाख 20 हजार की कमाई

By Vinod Yadav

Published on:

Best Business Idea

Business Idea : आज के समय में बहुत सारे लोग नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिज़नेस करने की और अग्रसर हो रहे है और सरकार की तरफ से भी उनको काफी सहयोग दिया जा रहा है। बिज़नेस हमेशा से ही नौकरी से बढ़िया रहता है क्योंकि इसमें आप जितना भी कमाई करते है वो कमाई आपको सुकून देती है लेकिन नौकरी में आपको हमेशा ही एक नौकर की तरह ही रहना पड़ता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बेहतरीन बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसको शुरू करके आप आसानी के साथ में हर महीने 1 लाख से अधिक की कमाई कर सकते है। अगर आप बिज़नेस को लेकर सीरियस है और सच में अपने बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस बिज़नेस की सभी डिटेल बताने वाले है।

कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए?

जिस बिज़नेस की बात हम इस आर्टिकल में करने वाले है वो है चाय पत्ती के बिज़नेस की और इस बिज़नेस से आप आसानी से लाखों में कमाई कर सकते है। चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड मार्किट में पुरे साल भर रहती है और इस बिज़नेस में कभी भी गिरावट नहीं आती है। अगर आप बिज़नेस को पूरी प्लानिंग के साथ में कर रहे है तो आपको लाखों में कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है।

चाय पत्ती के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों पर भी ध्यान देना होता है और शुरुआत में थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट भी करना होता है। आप कोई भी बिज़नेस शुरू करो तो आपको उस बिज़नेस में मार्केटिंग पर काफी जोर देना होता है क्योंकि मार्केटिंग के जरिये ही आपका बिज़नेस आगे बढ़ता है। मशीन तो आज के समय में कोई भी लगा सकता है लेकिन बिना मार्केटिंग के बिज़नेस कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है। मार्केटिंग ही आपके प्रोडक्ट को लोग के घरों तक लेकर जाती है।

चाय के बिज़नेस में जरुरी बातें कौन कौन सी है?

चाय पत्ती के बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। देखिये मार्किट में आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते है तो कॉम्पिटिशन आपको झेलना ही पड़ता है। इसलिए चाय के बिज़नेस में भी आपका सामना देश की दिग्गज कंपनियों से होने वाला है। इसलिए आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की प्लानिंग को बिज़नेस की प्लानिंग बहुत ही अच्छे तरीके से करनी होगी।

चाय के बिज़नेस में सबसे जरुरी चीज होती है क्वालिटी और आपको क्वालिटी को मेन्टेन करके चलना होगा। देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग क्वालिटी की चाय बिकती है इसलिए आपको इसका भी ख्याल रखना होगा। इसके अलावा आपको चाय कहाँ से खरीदारी करनी है उसका भी आपको पूरा ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर गलत जगह से आपने चाय की पत्ती थोक में खरीदारी कर ली है तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए चाय पत्ती को हमेशा आप अच्छी जगह और अच्छे सप्लायर से ही खरीदें।

कौन कौन सी मशीन लेनी होगी?

चाय पत्ती का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है तो आपको ज्यादा मशीन लेने की जरुरत नहीं है। आपको अगर अपने नाम के ब्रांड के साथ में मार्किट में उतरना है तो आपको अपने ब्रांड के नाम से पैकिंग का सामान प्रिंट करवाना होगा और एक पैकिंग मशीन को भी खरीदना होगा। इसमें पहला तरीका और सस्ता तरीका तो ये है की आप अपने नाम से पैकिंग रैपर प्रिंट करवाएं और उनको पैकिंग करने के लिए मैन्युअल मशीन का इस्तेमाल करें। ये आपको काफी सस्ता भी पड़ेगा। पैकिंग के बने बनाये रैपर आपको काफी सस्ते में भी मिल जायेंगे। इसके अलावा मैन्युअल पाउच सीलिंग मशीन भी आपको 1500 से 2000 में आसानी एक साथ में मिलने वाली है।

इसके अलावा अगर आप अपनी ब्रांड की पैकिंग अलग से डिज़ाइन के साथ में प्रिंट करवाना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ खर्चा करना होगा। कोई भी डेसिंग 4 से 5 कलर की अगर आप प्रिंट करवाते है तो आपको इसके लिए कम से कम 70 से 80 हजार रूपए का खर्चा आ जाता है। जैसे की अगर आप 100 ग्राम चाय के पाउच पैकिंग करने वाले है और उसके लिए पाउच प्रिंटिंग करवाना चाहते है तो आपको 40 से 50 हजार प्रिंटिंग ड्रम के देने होंगे जो की एक बार का ही खर्चा होता है। इसके अलावा आपको 100 से लेकर के 300 किलोग्राम कम से कम पाउच प्रिंटिंग करवाने होंगे।

इसके अलावा आपको एक पैकिंग मशीन भी लेनी होगी जो आपको एक मिनट में करीब 20 से 25 पैकेट पैक करके देने वाली है। ये मशीन ऑटोमैटिक होती है और इसमें आपको केवल चाय पत्ती हॉपर में डालनी होती है और मशीन को चालू करना होता है। फिर आपका पैकिंग का काम मशीन अपने आप करने लगती है। ये मशीन मौजूदा समय में लगभग 1 लाख से लेकर के 1 लाख 70 हजार रूपए में आपको मिलने वाली है।

चाय की पत्ती कैसे खरीदें?

चाय का बिज़नेस करने वाले है तो ये नहीं हो सकता की कहीं से भी चाय की पत्ती खरीदी और पैक करके सीधे मार्किट में भेज दी। आपको चाय की अलग अलग ग्रेड खरीदारी करनी होगी और भी उन ग्रेड को सभी अनुपात में मिलाकर एक अलग से ब्रांड तैयार करना है। आपको सही अनुपात में मिलाकर अपना खुद का एक अलग से जायका तैयार करना है जो ग्राहकों को पसंद आये। अपनी रेसिपी को आप अपने पास में लिखकर रख लीजिये और हर बार उसी के अनुसार आपका सही अनुपात में चाट के अलग अलग क्वालिटी के दानों को मिक्सिंग करना है। ये बहुत ही जरुरी होता है।

इसलिए आप होल सेल से चाय की पत्ती ले रहे है या फिर आसान या बंगाल से चाय की पत्ती की खरीदारी के रहे है तो आपको अपनी रेसिपी के अनुसार ही चाय की पत्ती की खरीदारी करनी होती है। चाय आमतौर पर 4 से 5 प्रकार के अलग अलग वैरायटी में आपको देखने को मिलने वाली है। इसलिए आपको कौन कौन से चाय की कितनी मात्रा खरीदारी करनी है ये आप अपनी रेसिपी के अनुसार तय कर सकते है।

कितनी बचत हो सकती है?

आप अपनी रेसिपी के अनुसार मिक्सिंग करके जो चाय तैयार करने वाले है वो आपको लगभग 210 रूपए प्रति किलोग्राम पड़ने वाली है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर निचे हो सकती है। इसके बाद 10 रूपए के आसपास आप पैकिंग का खर्चा भी जोड़ लीजिये। इसके अलावा आपको मार्केटिंग पर भी खर्चा करना होता है। अगर बचत की बात करें तो लगभग 70 से 80 रूपए आपको प्रति किलोग्राम पर बचने वाला है। इससे कम में काम करेंगे तो आपका बिज़नेस आगे नहीं बढ़ पायेगा। इसलिए इतना मार्जिन तो आपको लेकर चलना ही होगा।

आप अपनी मार्केटिंग के जरिये अपने बिज़नेस को काफी आगे लेकर जा सकते है। शुरुआत आप अपने गावं से या फिर अपने शहर से कर सकते है। रोजाना अगर आप 50 किलोग्राम चाय की बिक्री भी करते है तो आपको 4 हजार रूपए रोजाना की बचत आराम से होने वाली है। महीने के 1 लाख 20 हजार रूपए हो जाते है। और आपको 50 किलोग्राम चाय पत्ती रोजाना बेचने में अधिक दिक़्कत भी नहीं आने वाली है। बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको सेल्स के लिए कुछ बन्दे भी रखने होंगे और होल सेल वालों से भी सम्पर्क करना होगा। इसके अलावा आप छोटे दुकानदारों को भी टारगेट कर सकते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

Leave a Comment