HDFC Bank के सबसे पॉपुलर म्युचुअल फंड स्कीम, 1 साल में दिया 50% से ज्यादा के रिटर्न

Written by Vinod Yadav

Updated on:

HDFC Bank Mutual Fund: जिस प्रकार से एचडीएफसी बैंक के खाताधारक बैंक में फिक्स डिपाजिट करवाते हैं। इस प्रकार से एचडीएफसी म्युचुअल फंड में निवेश करके मालामाल हो सकते हैं। पिछले कुछ सालों में एचडीएफसी के म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को काफी ज्यादा शानदार रिटर्न प्रदान किए हैं।

यदि आप भी एक कर्मचारी है या फिर कहीं पर जॉब करते हैं और निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप एचडीएफसी फंड हाउस की म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 9 साल के अवधि के दौरान 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा की शानदार रिटर्न प्रदान किए हुए हैं।

HDFC mutual fund scheme

अगर अभी के समय में आप एचडीएफसी के म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया जाएगा। जैसे कि डिफेंस सेक्टर में निफ़्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में और ईटीएफ, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे फंड में आपका पैसा निवेश किया जाता है।

इसके साथ ही आप इस मैलकैप इंडेक्स फंड में भी इन टॉप 9 फंड्स में निवेश कर सकते हैं। जहां पर एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने शानदार रिटर्न प्रदान किए हैं। यहां पर आप निवेश करके 1 साल में 87 फ़ीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

एचडीएफसी टॉप 9 स्कीम म्युचुअल फंड

एचडीएफसी टॉप 9 स्कीम जिन्होंने पिछले 1 साल में 50 फ़ीसदी से या फिर उससे ज्यादा के रिटर्न प्रदान किए हैं। इन म्युचुअल फंड में आप निवेश कर सकते हैं और 1 साल में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC Defence Fund – Direct Plan

यदि इस म्युचुअल फंड के इतिहास के मामले में बात करें तो पिछले 1 साल में इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 87.08% के रिटर्न प्रदान किए हैं। ऐसे में आप एचडीएफसी के इस म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।

HDFC Nifty Next 50 ETF

एचडीएफसी बैंक के इस म्युचुअल फंड ने भी काफी शानदार रिटर्न प्रदान किए हैं। पिछले एक साल में यह म्युचुअल फंड 67.68% के रिटर्न प्रदान कर चुका है।

HDFC Nifty Next 50 Index Fund – Direct Plan

इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 66.95% के रिटर्न दिए हुए है।

HDFC Nifty 200 Momentum 30 ETF

इस म्युचुअल फंड ने पिछले 1 साल में 64.43% के रिटर्न प्रदान किए हैं।

HDFC transportation and logistics fund – direct plan

इस म्युचुअल फंड ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 59.97% की रिटर्न दिए हुए है।

HDFC Nifty small cap 250 ETF

यदि आप एचडीएफसी निफ़्टी स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस फंड में निवेश कर सकते हैं इस फंड ने अपने निवेशकों को 1 साल में 51.29% के रिटर्न प्रदान किए हैं।

HDFC infrastructure fund – direct plan

इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 59.97% के रिटर्न दिए हुए हैं।

HDFC Nifty 100 equal weight index fund – direct plan

इस म्युचुअल फंड ने भी काफी शानदार रिटर्न प्रदान किए हैं। पिछले 1 साल में इस म्युचुअल फंड का रिटर्न 50.83% रहा है।

HDFC Nifty small cap 250 index fund – direct plan

इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 50.70% की रिटर्न प्रदान किए हैं।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment