SBI PPF Scheme: ₹40000 जमा करने पर मिलेंगे ₹10,84,856, SBI ने शुरू की धांसू स्कीम

Written by Vinod Yadav

Published on:

State Bank of India PPF Scheme – आपने अगर निवेश करने का प्लान बना रहे है और निवेश के जरिये एक तगड़ा अमाउंट अपने भविष्य के लिए जोड़ना चाहते है तो आपको पूरी प्लानिंग के साथ में एक लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर आपका ये सपना पूरा हो सकता है।

मौजूदा समय में SBI PPF Scheme पुरे देश में सबसे पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और आपको काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में बैंक की तरफ से रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में ग्राहकों को SBI Bank की तरफ से कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है। चलिए जानते है की आपको 40 हजार रूपए हर साल जमा करने पर कितने पैसे मिलने वाले है।

State Bank of India PPF Scheme

SBI Public Provident Fund Scheme में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की जरुरी नहीं है की आप हर साल एक बड़ा अमाउंट इस स्कीम में निवेश करेंगे तो ही आपका निवेश होगा। इस स्कीम में आप हर साल केवल 500 रूपए जमा करके भी निवेश की शुरुआत को कर सकते है। हालांकि अधिकतम निवेश की सिमा को तय किया गया है इसलिए आप एक साल में 1 लाख 50 हजार रूपए से अधिक का निवेश नहीं कर सकते। इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

निवेश कैसे कर सकते है

SBI Public Provident Fund Scheme में निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने पास के ही SBI Bank में जाना होगा। वहां जाकर आपको इस स्कीम में निवेश के लिए अपना खाता खुलवाना होगा। इसके अलावा आपको बता दें की आप अपने साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और फोटो लेकर जाना है।

हर साल 40 हजार के निवेश पर इतना मिलेगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर हर साल 40 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको इस स्कीम में 15 साल तक ये निवेश करना होगा। 15 साल में आपकी तरफ से इस योजना में कुल ₹6,00,000 जमा किये जाते है। इन पैसों पर आपको ब्याज दर का लाभ मिलता है। आपको स्कीम की मच्योरिटी के समय में कुल ₹10,84,856 का रिटर्न मिलने वाला है। इसमें 6 लाख के अलावा बाकि का पैसा आपके पैसे पर 15 साल में दिया जाने वाला ब्याज होता है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

10 thoughts on “SBI PPF Scheme: ₹40000 जमा करने पर मिलेंगे ₹10,84,856, SBI ने शुरू की धांसू स्कीम”

Leave a Comment