Today Gold Rate – पिछले कई दिनों से सर्राफा बाजार में सोने के दामों में काफी हलचल देखने को मिलने के बाद में अब आखिर लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है। ये मौके उन लोगों के लिये बहुत खास होते है जो सोने में निवेश करना चाहते है या फिर सोने के आभूषण आदि की खरीदारी करने चाहते है। इस समय बाजार में आपको काफी हलचल देखने को मिलने वाली है क्योंकि सोने के दाम अब अपने उच्च स्तर से काफी नीचे आ गये है।

पिछले दिनों में सोने के भाव मे काफी तेजी दर्ज हुई थी लेकिन अब राहत मिलती नजर आ रही है। कल शाम को इब्जा की तरफ से जो रेट जारी किए गए है उनके अनुसार अभी सोने का भाव ₹42,556 प्रति 10 ग्राम से लेकर ₹72,746 प्रति 10 ग्राम पर रह है।

सोने की प्योरिटी के अनुसार भी सोने के भाव काफी कम नजर आ रहे है। 999 प्यूरिटी वाला सोना ₹72,746 प्रति 10 ग्राम पर रह तो वहीं 995 प्यूरिटी वाला गोल्ड ₹72,455 पर ट्रेड कर रहा था।

916 प्यूरिटी वाले सोने के दामों की अगर बात करें तो इब्जा के अनुसार ये ₹66,635 प्रति 10 ग्राम रहा और 750 प्यूरिटी वाला सोना ₹54,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो चुका है। इनके अलावा  585 प्यूरिटी का रेट सर्राफा बाजार में ₹42,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह है।

महानगरों में आज का सोने का भाव ये रहा

देश के चार सबसे बड़े शहरों में आज का सोने का भाव भी काफी सही रहा है और लोगों को ख़रीदारी करने का मौका मिल रहा है। दिल्ली में आज 1 ग्राम सोने का दाम 22K ₹6,741 रहा है और 24K की अगर बात करे तो ये ₹7,341 प्रति ग्राम पर आ गया है। मुम्बई में भी सोने के दामों में हलचल हुई है। मुम्बई में 22K का ₹6,716 प्रति ग्राम ओर 24K का ₹7,326 प्रति ग्राम पर रह है।

आज का चांदी का रेट क्या है?

सोने का भाव तो आपने जान लिया की क्या चल रहा है तो अब आपको चांदी का रेट इस समय देश में क्या चल रहा है इसकी भी जानकारी दे देते है। मौजूदा समय में एक किलोग्राम चांदी का रेट दिल्ली में 92 हजार रूपए चल रहा है। इसके अलावा मुंबई में भी चांदी का रेट दिल्ली की तररह सी से 92 हजार रूपए किलो पर चल रहा है।

इसके अलावा चेन्नई एक किलोग्राम चांदी के रेट इस समय ₹ 96500.00 प्रति किलोग्राम पर चल रहे है। कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी इस समय में ₹ 92000.00 प्रति किलोग्राम के रेट में ही मिल रही है।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Join the Conversation

1 Comment

  1. ग्राम गौरा पोस्ट पहला जिला सीतापुर तहसील महमूदाबाद पिन कोड नंबर 26 1206 उत्तर प्रदेश

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *