Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : आज के समय में डाकघर की इस योजना में निवेश करने के बाद में बेटियों को काफी तगड़ा रिटर्न सरकार की तरफ से मिलता है। निवेश करने के बाद में तगड़ी ब्याज दर और पढाई तथा शादी के लिए खर्चे को सरकार की तरफ से दिया जाता है।
सुकन्या समर्द्धि योजना आज के समय में बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अभिभावकों को अगर अपनी बेटी का आने वाला भविष्य उज्जवल करना है तो आज ही बेटी का खाता इस योजना में खुलवाना चाहिए। चलिए जानते है की कैसे आप इस स्कीम में बेटी का खाता खुलवा सकते है और कैसे आप 1500 रूपए महीना जमा करके बेटी को लाखों का रिटर्न का लाभ दिलवा सकते है।
सुकन्या समर्द्धि योजना क्या है?
सुकन्या समर्द्धि योजना (SSY Scheme) भारत की केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक बचत योजना है जिसमे निवेश के बाद में सरकार बेटियों को काफी अधिक ब्याज दरों के साथ में अच्छा खासा रिटर्न का लाभ देती है। इस योजना में निवेश करने के लिए आप डाकघर में या फिर किसी भी बैंक में जा सकते है।
इस योजना को भारत सरकार की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत शुरू किया गया है ताकि बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा बनाया जा सके और बेटी को सक्षम बनाया जा सके। योजना की शुरुआत 22 जावरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जो के द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गई थी।
सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश के नियम
सुकन्या समर्द्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश से पहले आपको इस योजना के नियमों के बारे में भी जानकारी होनी जरुरी है। चलिए जानते है की योजना में कौन कौन से नियम सरकार की तरफ से बनाये गए है।
- एक परिवार से केवल 2 बेटियों को ही लाभ मिलता है।
- बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है।
- 18 वर्ष की आयु में पढाई के लिए 50 फीसदी पैसा मिलेगा।
- शादी के खर्चों के लिए भी सरकार की तरफ से आर्थिक लाभ।
- अकाउंट को अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
- निवेश की अवधी 15 साल की होती है।
- मच्योरिटी की अवधी 21 साल की होती है।
सुकन्या समर्द्धि योजना में ब्याज दर कितनी है?
सरकार और डाकघर के द्वारा मिलकर चलाई जा रही इस योजना में काफी अधिक ब्याज दरों के साथ में बेटियों को लाभ प्रदान किया जाता है। मौजूदा समय में निवेश के बाद में बेटियों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है।
हर महीने 1500 जमा पर इतना मिलेगा
डाकघर की इस सुकन्या समर्द्धि योजना में अगर आपने हर महीने 1500 रूपए निवेश करने का फैसला लिया है और बेटी के नाम से खाते में हर महीने 1500 रुपया जमा करते है तो आपको एक साल में इस खाते में कुल 18000 रूपए का निवेश करना होता है। इसके अलावा इस स्कीम में आपको 15 साल के लिए निवेश करना होता है तो 15 साल में आपकी तरफ से इस योजना में कुल ₹2,70,000 का निवेश किया जाता है।
15 साल के निवेश पूरा होने के बाद में जब योजना की अवधी 21 साल पूरी हो जाती है तो बेटी को मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। 1500 रूपए महीना जमा वाली योजना में बेटी को मच्योरिटी के समय में डाकघर की तरफ से कुल ₹8,31,309 का रिटर्न मिलता है। इसमें बेटी को ₹5,61,309 ब्याज का पैसा मिलता है और ₹2,70,000 आपने जो बेटी के नाम से जमा किया है वो पैसा मिलता है।