Sukanya Samriddhi Yojana में 100, 300, 500 और 1000 महीना जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा, जाने पूरी गणना

Written by Vinod Yadav

Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए और बेटी को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए सरकार की तरफ से इस योजना को 2015 में शुरू किया था और तब से लेकर अभी तक देश की करोड़ों बेटियों का खाता इस स्कीम में उसके अभिभावकों के द्वारा खुलवाया जा चूका है। भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत इस स्कीम की शुरुआत की थी और अब ये स्कीम देश की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक बन चुकी है।

इस स्कीम में बेटी के नाम से अकाउंट खुलवाया जाता है और उसमे हर महीने, 6 महीने या फिर सालाना अभिभावकों के द्वारा पैसा निवेश किया जाता है। सरकार इस जमा किये गए पैसे पर काफी अधिक ब्याज देती है जिसके चलते बेटी को मच्योरिटी के समय में काफी बड़ा अमाउंट मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि इस स्कीम में निवेश करने के बाद में अभिभावक बेटी की पढाई और शादी के खर्चों के लिए स्कीम से पैसे की निकासी कर सकते है। चलिए आपको इस स्कीम की बेसिक जानकारी और हैडलाइन में दिए आंकड़ों की गणना को समझा देते है। आर्टिकल बहुत काम आने वाला है इसलिए आखिर तक जरूर पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के नियम

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश करने के लिए बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है और इससे अधिक आयु की बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवाया जा सकता। इसके अलावा एक परिवार में केवल 2 बेटियों को लाभ दिया जाता है लेकिन पहली बेटी के जन्म के बाद में जुड़वां बेटियों का जन्म होता है तो फिर इस केस में तीनों बेटियों को लाभ दिया जाता है।

स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम निवेश की सिमा 250 रूपए सालाना है और अधिकतम निवेश एक साल में 1 लाख 50 हजार रूपए का किया जा सकता है। इसके अलावा निवेश की अवधी 15 साल की होती है और मच्योरिटी अवधी 21 साल की है। स्कीम में निवेश करने के बाद में बेटी के 18 वर्ष की होने पर कुल जमा राशि का 50 फीसदी बेटी की पढाई के लिए निकाला जा सकता है। शादी की आयु होने पर शादी के खर्चों के लिए भी स्कीम में से पैसे की निकासी कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं?

सुकन्या समृद्धि योजना में अगर बेटी के नाम से खाता खुलवाया है तो आपको डाकघर में जाकर या फिर किसी भी अधिकृत बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए बेटी के जन्म के दस्तावेज के साथ साथ में माता पिता या अभिभावकों के दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ती है। न्यूनतम निवेश की जो सिमा है वो अगर आप सालाना जमा नहीं कर पाते है तो बेटी के इस आकउंट को निष्क्रिय कर दिया जाता है और जब आप इसको दोबारा चालू करवाएंगे तो आपको 50 रूपए सालाना के हिसाब से पेनल्टी देनी होती है।

100 रूपए महीने निवेश पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में 100 रूपए हर महीने बेटी के नाम से अगर आप जमा करते है तो एक साल में ये 1200 रूपए हो जाते है और 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है तो 15 साल में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹18,000 का निवेश किया जाता है। इस स्कीम में बेटियों को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी ब्याज दर दी जाती है तो जब स्कीम की मच्योरिटी का समय होगा तो बेटी को सरकार की तरफ से ₹55,421 रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹37,421 ब्याज मिलता है।

SSY Scheme में 300 रूपए महीना जमा पर कितना पैसा मिलेगा?

इस योजना में अगर आप बेटी के एसएसवाई खाते में हर महीने 300 रूपए जमा कर रहे है तो आपको एक साल में इसमें कुल 3600 रूपए का निवेश करना होगा और 15 साल में आपकी तरफ से कुल ₹54,000 का निवेश हो जायेगा। इस पर 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से गणना करके मच्योरिटी पर सरकार बेटी को ₹1,66,262 का लाभ देती है जिसमे ₹1,12,262 ब्याज मिलता है और बाकि का आपके द्वारा जमा किया गया पैसा होता है।

हर महीने 500 रूपए SSY स्कीम में जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा?

बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में अगर आप हर महीने 500 रूपए का निवेश करते है तो आपको इस स्कीम में एक साल में कुल 6000 रूपए का निवेश करना होगा और 15 साल की अवधी में आपको कुल ₹90,000 का निवेश करना होगा। जब स्कीम की मच्योरिटी का समय होगा तो भारत सरकार की तरफ से बेटी को ₹2,77,103 रिटर्न दिया जाने वाला है जिसमे ₹1,87,103 ब्याज शामिल है और बाकि का जो पैसा आपने 15 साल तक निवेश किया था वो पैसा होता है।

हर महीने 1 हजार रूपए SSY में जमा करके कितना पैसा मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में हर महीना अगर आप 1000 रूपए का निवेश करते है तो आपको इस योजना के खाते में एक साल में कुल 12000 रूपए जमा करने होंगे। योजना में निवेश की अवधी 15 साल की है तो 15 साल में आपकी तरफ से कुल ₹1,80,000 का निवेश किया जायेगा। आपके द्वारा निवेश किये गए इस पैसे पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी ब्याज ब्याज दर दी जाती है।

जब स्कीम की मच्योरिटी का समय होता है तो सरकार की तरफ से बेटी को ₹5,54,206 रिटर्न के रूप में दिए जाते है जिसमे आपने जो 1 लाख 80 हजार रूपए जमा किये थे वो शामिल होते है और बेटी को ब्याज से होने वाली कमाई का पैसा जो की ₹3,74,206 बनता है वो भी शामिल होता है।

अगर आप बेटी की पढाई के लिए या फिर बेटी की शादी के लिए इस स्कीम में जमा किये गए पैसे से निकासी करते है तो वो पैसे आपको मच्योरिटी के समय में कम मिलते है यानि की जो निकासी आप करेंगे उतने ही पैसे बेटी को मच्योरिटी के समय में कम दिए जाते है। इसके अलावा आप जो निकासी कर लेते है तो बाकि के बचे हुए पैसे पर ही ब्याज का लाभ मिलता है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment