Punjab National Bank PPF Scheme – पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को अपनी पीपीएफ योजना में निवेश करने के बाद में काफी अधिक ब्याज दर (Interest Rate) के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। अगर आपने अपने पैसे को निवेश करने का प्लान बनाया हुआ है और आप चाहते है की एक लम्बी समय अवधी वाली स्कीम में पैसे को निवेश करके काफी तगड़ा पैसा कमाई किया जाए तो आपको पीएनबी की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको काफी अधिक रिटर्न का लाभ मिलने वाला है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) सरकारी बैंक है और इसमें अगर आपने अपने पैसे को निवेश किया है तो आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित है और साथ में आपको मच्योरिटी के समय में तुरंत रिटर्न का लाभ भी दिया जाता है। पंजाब नेशनल बैंक आज भी लोगों का पसंदीदा बैंक है और इसमें देश के लाखों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है। चलिए जानते है की पीएनबी बैंक की पीपीएफ स्कीम (Punjab National Bank PPF Scheme) में 50 हजार रूपए सालाना का निवेश अगर किया जाता है तो आपको बैंक की तरफ से मच्योरिटी के समय में कितना पैसा मिलने वाला है।
PNB PPF Scheme Detail
पीएनबी पीपीएफ स्कीम (PNB Bank PPF Scheme) एक बचत योजना है जो बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए चलाई जा रही है। इस स्कीम में 15 साल की अवधी के लिए आपको पैसा निवेश करना होता है और आपको 7.1 फीसद की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। बैंक में भारत का कोई भी नागरिक पीपीएफ खाता (PPF Account) खुलवाकर निवेश कर सकता है। इसके अलावा नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के नाम पर भी खाते को खुलवाया जा सकता है लेकिन उसके अभिभाकों के द्वारा खाते को मैनेज किया जाता है।
जो लोग भारत के निवासी नहीं है या फिर एनआरआई है वे इस योजना में खाता नहीं खुलवा सकते। एचयूएफ 13.05.2005 से पीपीएफ खाता पीएनबी बैंक (PNB Bank PPF Account) में नहीं खुलवा सकते है। एक व्यक्ति के नाम से केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है और इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति एक से अधिक खाता खुलवाता है तो वो नियमों के अनुसार मान्य नहीं होता है और उसको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाता है साथ में उस खाते को बंद कर दिया जाता है।
PNB PPF Account को Transfer कर सकते है
पीएनबी पीपीएफ खाते (PNB Bank PPF Account) को बैंक की तरफ से आपके अनुरोध पर बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा आप पीएनबी बैंक के पीपीएफ खाते को डाकघर में या फिर किसी भी दूसरे बैंक में भी शिफ्ट कर सकते है और इसके अलावा किसी भी दूसरे बैंक के पीपीएफ अकाउंट को या फिर डाकघर के पीपीएफ अकाउंट को पीएनबी बैंक में भी लेकर आ सकते है।
PNB PPF Account को समय से पहले बंद करना
पीएनबी पीपीएफ खाते (PNB Bank PPF Account) को एक बार खुलवाने के बाद में इसको आप कुछ परिस्थितियों में बंद भी करवा सकते है और इसके लिए बैंक की तरफ से नियम बनाये गए है। पीपीएफ खाता धारक (PPF Account Holder) या फिर उसके पति/पत्नी, आश्रित बच्चों, माता-पिता आदि को अगर कोई गंभीर बीमारी है और उसके इलाज के लिए आपको पैसों की जरुरत है तो आप पीपीएफ खाते (PPF Account) को समय से पहले बंद कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको मान्यताप्राप्त डॉक्टर से बीमारी की पुष्टि के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
इसके अलावा आप अपने खुद की या फिर अपने परिवार में बच्चों की उच्च शिक्षा आदि के लिए जरुरत पड़ने पर पीपीएफ खाते (PPF Account) को बंद करके पैसे वापस ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको विदेश में जहां पर आपके बच्चे का उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन हुआ है उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। खाता बंद करने के समय में आपकी जो भी राशि उस खाते में जमा होती है उसका एक फीसदी काटकर बाकि का पैसा बिका किसी ब्याज के आपको वापस कर दिया जाता है।
आयकर में छूट का लाभ
पीएनबी पीपीएफ योजना (PNB Bank PPF Scheme) में अगर आपने अपना खाता खुलवाया है और उसमे आप निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें निवेश के बाद में आपको भारत सरकार की तरफ से आयकर में छूट का लाभ भी दिया जाता है। इसमें आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर में छूट का लाभ दिया जाता है। खाते में जमा की गई राशि के साथ साथ में आपको ब्याज के जरिये होने वाली कमाई भी आयकर से मुक्त होती है।
50 हजार निवेश करने पर कितना मिलेगा
पंजाब नेशनल बैंक की पीपीएफ स्कीम में 50 हजार रूपए का निवेश करने के बाद में आपको काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में मोटा पैसा रिटर्न दिया जाता है। इस योजना में आपको 15 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और 15 साल की अवधी के दौरान 50 हजार सलाना के हिसाब से आपको इस स्कीम में कुल ₹7,50,000 का निवेश करना होता है।
आपके द्वारा निवेश किये गए ₹7,50,000 पर बैंक की तरफ से आपको 7.1 ब्याज के साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है। आपको 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में बैंक की तरफ से ₹13,56,070 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपको ₹6,06,070 केवल ब्याज का मिलता है और बाकि का पैसा जो आपने निवेश किया है वो वापस दिया जाता है।