Mahila Samman Saving Certificate: जैसा कि आप सब जानते हैं, पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर देश का हर नागरिक आंख मूंद कर भरोसा करता है, एवं केंद्र सरकार के द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। देखा जा सकता है कि पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं में निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न ऑफर किया जा रहा है और साथ ही महिलाओं के लिए भी कई सारी बचत योजनाओं का लाभ उपलब्ध है।

इसी प्रकार, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित करी जा रही Mahila Samman Saving Certificate (महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट) स्कीम की जानकारी बताने वाले हैं।

यह एक ऐसी योजना होने वाली है जिसमें सिर्फ 2 साल में 2.32 लाख रुपये प्राप्त किया जा सकता है। एवं आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना को स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के नाम से जाना जाता है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम क्या है?

सर्वप्रथम आप सभी की जानकारी हेतु बता दें कि जैसा कि आप सब देख सकते हैं, इस योजना में महिला सम्मान जुड़ा है, तो सीधी सी बात यह है कि इस योजना का लाभ अधिकतर महिलाओं के लिए ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य महिला को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है और साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सम्मान उपलब्ध करवाना है।

आपने देखा होगा, अधिकतर महिलाएं योजना में निवेश करने से वंचित रह जाती हैं। इसी की कमी को पूरा करते हुए सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। साथ ही जमा करी गई सभी धनराशि 100 के गुणक में होना अनिवार्य है। और योजना की अच्छी बात यह है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के अंतर्गत कई सारे खाते खोलने का अवसर मिल जाता है।

स्कीम में कितना मिल सकता है ब्याज?

लेकिन ध्यान दें कि डिपॉजिट अमाउंट ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये से अधिक तो न हो। एवं आगामी समय में अकाउंट खोलने हेतु अधिकतम 3 महीने का अंतराल जरूर रखें। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में 7.5 प्रतिशत की दर ऑफर की जा रही है और योजना के तहत ब्याज को तीन महीने के आधार पर ही जमा किया जाता है।

योजना की परिपक्वता अधिकतम 2 वर्ष की होने वाली है, जो कि महिलाओं के लिए काफी अच्छी सुविधा हो सकती है। सभी महिलाएं जमा की तारीख से एक साल के बाद बची धनराशि का अधिकतम 40 प्रतिशत राशि प्राप्त कर सकती हैं और ध्यान दें कि आंशिक निकासी की यह सुविधा परिपक्वता से पहले मात्र एक बार ही निकलने का अवसर मिलेगी।

ऐसे मिलेंगे मैच्योरिटी पर 2.32 लाख

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate) के अंतर्गत यदि आप अधिकतम ₹200000 का निवेश करते हैं, तो वर्तमान समय में 7.50 फीसदी की ब्याज दर से 32044 रुपये का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस प्रकार गणना करने पर कुल मिलाकर दो वर्ष में 2,32,044 रुपये परिपक्वता पर प्राप्त होने वाले हैं।

योजना से जुड़े नियम व शर्तें

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम को जान लेना आवश्यक है, जैसे कि इस योजना के तहत यदि किसी महिला की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी या उसके परिवार के सदस्य जमा धनराशि को उपलब्ध करवाया जाएगा। किसी चिकित्सा क्षेत्र घातक बीमारी के चलते तत्काल धनराशि की सुविधा उपलब्ध की जाती है। इस योजना में अकाउंट खोलने के छह महीने के बाद खाता बंद भी कराया जा सकता है। लेकिन ऐसा करने पर दो प्रतिशत ब्याज कम हो सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *