BSNL का धमाकेदार ऑफर: 91 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी, Jio-Airtel को कड़ी टक्कर

Written by Vinod Yadav

Published on:

BSNL की तरफ से अपना एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया है जो की ग्राहकों को काफी पसदं आ रहा है। इस प्लान में बीएसएनएल ने केवल 91 रूपए में ग्राहकों को 90 दिन की वैधता का लाभ दिया जा रहा है। इस समय ये प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है और जिन लोगों को लम्बे समय की वैधता चाहिए उनके लिए ये प्लान काफी सही साबित हो रहा है।

Jio, Airtel और Vi की तरफ से जब मार्किट में अपने सभी रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए गए है ऐसे में बीएसएनएल की तरफ से ये प्लान पेश करके लोगों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। कंपनी की तरफ से बेहद सस्ते में अपने रिचार्ज प्लान देना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी है और लोगों की जरुरत के हिसाब से अपने रिचार्ज प्लान को पेश कर रही है। चलिए जानते है की इस 91 रूपए वाले प्लान में आपको क्या क्या लाभ मिलने वाला है।

BSNL 91 Rupees Recharge Plan

बीएसएनएल के इस नए रिचार्ज पैन में कंपनी की तरफ से 3 महीने की लम्बी वैधता दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें बाकि की कोई अन्य वैधता का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान को लेने के बाद में ग्राहकों को 1.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से कॉलिंग चार्ज किया जाने वाला है जिसमे आपको अलग से टॉक टाइम वाउचर लेना होता है।

BSNL 797 Rupees Recharge Plan

बीएसएनएल की तरफ से एक और प्लान मार्किट में पेश किया गया है जिसमे भी ग्राहकों को लम्बी समय की विवधता का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को 300 दिन की वैधता दी जा रही है और साथ में 60 दिन के लिए ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है।

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB इंटरनेट का लाभ भी दिया जा रहा है और सेहत में 100 SMS का लाभ भी रोजाना दिया जा रहा है। इसके अलावा बाकि के दिन में इनकमिंग की सुविधा का लाभ दिया जाता है जिससे आपकी सिम बंद नहीं होने वाली है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment