Best Business Idea: छोटी सी दूकान से करो शुरू और हर महीने 1 लाख से 5 लाख की कमाई, देखें डिटेल

Written by Vinod Yadav

Published on:

Business Idea – अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और आपको लगता है की बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी लम्बी चौड़ी जगह की जरुरत होगी और कई लाख रूपए उसके लिए चाहिए तो आपको बता दें की ये जरुरी नहीं है। आप अपने बिज़नेस की शुरुआत केवल एक छोटी सी दुकान से भी कर सकते है। जिस बिज़नेस की बात हम करने वाले है ये एक छोटी दुकान से भी शुरू हो सकता है और आपको ज्यादा पैसे भी इसमें लगाने की जरुरत नहीं है।

इस बिज़नेस में आप आसानी के साथ में 1 लाख से 5 लाख की कमाई कर सकते है जो की आज के समय में एक छोटी सी दुकान से बहुत बड़ी बात है। जिस बिज़नेस की बात हम इस आर्टिकल में करने वाले है वो एक स्टोर है जिसमे बच्चों के लिए स्पेशल आइटम होने वाले है। आज के समय में सभी लोगों के लिए और सभी सामान के लिए आपको बाजार में बहुत सारे अलग अलग स्टोर देखने को मिल जायेंगे।

लेडीज के लिए अलग से स्टोर, जेंट्स के लिए अलग से स्टोर, साड़ी का अलग स्टोर होता है तो जींस के लिए आपको अलग से स्टोर मिलेगा लेकिन कहीं पर भी आपको बच्चों का अलग से स्टोर देखने को नहीं मिलता है। अगर छोटे बच्चे से लेकर के 15 साल के बच्चों का एक अलग से स्टोर खोला जाए जिसमे सभी बच्चों के आइटम मौजूद हो जिसमे खिलौने से लेकर के कपडे आदि सब कुछ हो तो आपक बिज़नेस काफी तेजी के साथ में चलने लगेगा। चलिए जानते है की कैसे आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

कौन कौन कर सकता है इस बिज़नेस को

इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आप कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप अगर एक स्टूडेंट है तो भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। एक छोटी सी दुकान से आप इसकी शुरुआत कर सकते है और इसमें 2 लाख से लेकर के 5 लाख तक का सामना भर लेते है तो आपकी मोती कमाई होने लग जायेगी।

इस बिज़नेस में काफी तेजी के साथ में ग्रोथ होती है क्योंकि बच्चों के लिए स्पेशल दुकान आपको बहुत कम देखने को मिलती है। इसके अलावा आप इस दुकान को सप्ताह के हिसाब से भी ओपन कर सकते है। यानि की आप स्टूडेंट है तो आप रोजाना शाम को और वीक में एक दिन पुरे दिन इसको खुला रखा सकते है। बच्चों के सामान की मार्किट में काफी डिमांड है और ये बिज़नेस आज के समय में काफी चलने वाला बिज़नेस है।

कई गुना है कमाई

बच्चों के सामान पर कई गुना तक की कमाई होती है। कपडे की अगर बात करें तो आपको ये किलो के हिसाब में खरीदारी करने को मिलते है। थोक में किलो के हिसाब से काफी सस्ते में आपको ये मिल जाते है। दिल्ली के चांदनी चौक और सदर बाजार में थोक के कपड़ों की काफी दुकाने है जो केवल दुकानदारों को ही माल सप्लाई करते है। आप कम से कम 3 से 4 गुना मार्जिन पर इनकी बिक्री कर सकते है।

इसके अलावा बच्चों के खिलौने और बाकि के दूसरे आइटम पर भी आपको काफी मार्जिन मिलने वाला है। आप मौजूदा समय में किसी भी मार्किट में चले जाइये आपको बच्चों का स्पेशल से अलग कोई स्टोर बहुत ही कम देखने को मिलेगा। अगर आप इसको खोलते है तो आपको बिज़नेस में काफी बड़ा फायदा होने वाला है।

कंपनियों की डीलरशिप के सकते है

अपने बिज़नेस को शुरू करने के बाद में आप बड़े बड़े ब्रांच की डीलरशिप ले सकते है और बड़े ब्रांड को भी अपने बिज़नेस में शामिल कर सकते है। इससे आपकी कमाई और भी अधिक बढ़ जाएगी। बहुत से लोग ऐसे होते है जो केवल ब्रांड के ही कपडे या दूसरे आइटम खरीदारी करना पसंद करते है। इसलिए अपने बिज़नेस में बड़े ब्रांड को भी शामिल करें।

इसके अलावा आप अपने बिज़नेस को एक ब्रांड में भी बदल सकते है और एक शहर से दूसरे शहर में इसकी दुकाने ओपन कर सकते है। आज के समय में देश में इस तरह के बिज़नेस की बहुत अधिक डिमांड है और लोगों में इसको लेकर एक अलग ही क्रेज भी देखने को मिल रहा है। बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप फंड सरकार की मुद्रा लोन योजना के जरिये ले सकते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment