भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की तरफ से देश के हर लेवल के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी को चलाया जा रहा है और लोगों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करके आप अपने भविष्य के लिए काफी बड़ा फंड जूता सकते है और साथ में अगर कोई भी अनहोनी अगर होती है तो आपके बाद में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान होती है जिससे उनको आर्थिक रूप से परेशान होने की जरुरत नहीं होती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की तरफ से अपनी एक पॉलिसी में ग्राहकों को काफी अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है और उस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy)। इस पॉलिसी में आपको प्रीमियम भी ज्यादा नहीं देना होता है और थोड़े थोड़े पैसे जमा करके भी आप लाखों रूपए का फण्ड जमा कर सकते है। केवल 45 रूपय की रोजाना की बचत करके आप आसानी के साथ में 25 लाख रूपए जमा कर सकते है। चलिए जानते है इस पॉलिसी के बारे में।

LIC Jeevan Anand Policy

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में आपको रोजाना 45 रूपए के हिसाब से पैसे जमा करने होते है और ये निवेश आपको अगले 35 साल तक करना होगा। 35 साल बाद रोजाना 45 रूपए के हिसाब से आपकी तरफ से इस पॉलिसी में कुल 5 लाख 70 हार 500 रूपए का निवेश किया जाता है। इस पॉलिसी के नियमों के अनुसार आपको बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख का मिलता है। इसके अलावा आपको 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस भी मिलता है और साथ में LIC की तरफ से आपको 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस भी दिया जाता है।

LIC Jeevan Anand Policy के फायदे भी बहुत है

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) लेने के आपको बहुत सारे फायदे भी मिलते है। इसमें आपको पॉलिसीधारक को कम से कम 6.25 लाख रुपये का रिस्क कवर का लाभ मिलता है और साथ में ये बढ़कर 30 लाख रूपए तक जा सकता है। इसके अलावा इस पॉलिसी की मच्योरिटी की अवधी 15 साल से लेकर के 35 साल की होती है जिसमे आपको खुद से मच्योरिटी की अवधी का चुनाव करने का ऑप्शन भी मिलता है। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में आपको नियमों के अनुसार दो बार बोन्नुस का लाभ दिया जाता है। इसमें आपको कम से कम 1 लाख रूपए का सम एश्योर्ड मिलता है और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं होती है।

रोजाना 45 रूपए से 25 लाख का सफर

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में रोजाना अगर आप 45 रूपए की बचत करते है तो ये बचत एक साल में 16 हजार 300 रूपए की हो जाती है। ये पैसे LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर आप आसानी के साथ में आने वाले समय में 25 लाख रुपया का फंड हासिल कर सकते है। इसमें आपको मच्योरिटी के समय में 25 लाख रूपए का रिटर्न दिया जाता है।

LIC Jeevan Anand Policy Death Benefits

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) लेने के बाद में अगर किसी भी कारण के चलते पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसके नॉमिनी को 125 फीसदी तक का डेथ बेनिफिट दिया जाता है। इसलिए ये पॉलिसी निवेशकों को जीवन के साथ में भी और जीवन के बाद में भी लाभ प्रदान करने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *