Systematic Investment Plan (SIP) – आज के समय में भागदौड़ भारी जिंदगी हो चुकी है और किसी को भी इतना समय नहीं है की ठीक से बैठक अपने भविष्य का प्लान बना सके। लेकिन एक बात है जो सभी में कॉमन पाई जाती है और वो है की करोड़पति सभी बनना चाहते है और वो भी कम समय में। लेकिन कैसे? इसके बारे में कोई भी विचार नहीं करता है।

अब करोड़पति बनना कोई बड़ी बात नहीं है और आप भी आसानी के साथ में एक सही प्लानिंग के साथ में निवेश करके आसानी से करोड़पति बन सकते है। केवल 100 रूपए की रोजाना कीबचत करके आप इस करोड़पति के सफर को आसानी से पूरा कर सकते है। आपके इस सफर में आपकी मदद SIP करने वाली है। SIP यानि Systematic Investment Plan जिसमे निवेश करके आप ही नहीं बल्कि दुनिया में बहुत सारे लोग मोटा पैसा छाप रहे है। चलिए जानते है की कैसे आप इस सफर को पूरा करेंगे।

मिलता है तगड़ा रिटर्न

SIP में निवेश करने के बाद में आमतौर पर ये देखा गया है की निवेश के बाद में आसानी के साथ में 12 फीसदी सालाना का रिटर्न मिल जाता है। अगर आपको 12 फीसदी की रिटर्न मिलता है तो आप आने वाले सालों में करोड़ों रूपए आसानी के साथ में बना सकते है। इसमें आप जितना अधिक पैसा निवेश करेंगे उतना ही जल्दी आप एक करोड़ रूपए कमाई करेंगे।

उदाहरण के लिए अगर आप रोजाना इसमें 100 रूपए की बचत करते है तो आपको 30 साल तक ये बचत करनी होगी और शुरुआत से ही इस पैसे को SIP में निवेश करना होगा। लेकिन अगर आपने रोजाना 200 रूपए की बचत की तो आप अपने एक करोड़ के सफर को केवल 24 साल में ही इस सफर को पूरा कर लेंगे। इसके अलावा अगर आप रोजाना 500 रूपए की बचत करते है तो आप इस सफर को केवल 17 साल में पूरा कर लेंगे। चलिए इसको और डिटेल में समझते है।

रोजाना 100 रूपए की बचत और करोड़पति बनने का सफर

SIP यानि Systematic Investment Plan में अगर आप हर महीने 3000 रूपए का निवेश करते है यानि रोजाना 100 रूपए की बचत करते है तो आपको ये निवेश 35 साल के लिए करना होगा। इन 35 सालों में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹30,60,000 का निवेश किया जाता है। इस पर आपको कुल ₹69,58,812 का रिटर्न का पैसा मिलता है और टोटल रिटर्न की अगर बात करें तो आपको 35 साल के बाद में ₹1,00,18,812 का कुल रिटर्न मिलने वाला है।

रोजाना 200 रूपए की बचत और करोड़पति बनने का सफर

एसआईपी में आप रोजाना 200 रूपए की बचत करके हर महीने 6 हजार रूपए का निवेश कर देते है तो आपको ये निवेश अगले 24 साल तक करना होगा। इन 24 सालों में आपको इस स्कीम में कुल ₹17,28,000 का निवेश करना होगा और इस निवेश पर आपको ₹83,08,123 रिटर्न मिलने वाला है। 24 साल के बाद में आपको टोटल रिटर्न ₹1,00,36,123 का मिल जाता है।

रोजाना 500 रूपए की बचत और करोड़पति बनने का सफर

रोजाना अगर आपने 500 रूपए की बचत की है और इस पैसे को हर महीने SIP में निवेश कर रहे है तो आपको हर महीने 15 हजार रूपए का निवेश करना होगा। ये निवेश आपको 17 सालों तक करना होगा। इन 17 सालों में आपकी तरफ से कुल ₹30,60,000 का निवेश किया जायेगा और आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल ₹69,58,812 मिलने वाला है। 17 साल के बाद में आपको जो टोटल पैसा मिलने वाला है वो आपको ₹1,00,18,812 का मिलेगा।

SIP में निवेश करना जोखिम का काम भी हो सकता है लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाये तो इसमें ग्राहकों को एक औषत के अनुसार 12 फीसदी का रिटर्न आसानी के साथ में मिल जाता है। फिर भी निवेश से पहले SIP के एक्सपर्ट से आपको सलाह करनी चाहिए और उसके बाद में ही निवेश के बारे में फैसला लेना चाहिए।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *