SBI Green Rupee Terms Deposit Scheme – निवेश करके मोटा पैसा कमाई करना आज के समय में कौन नहीं चाहता। सभी के सपने होते है की काफी अधिक पैसा कमाई करके आराम के साथ में जिंदगी बितानी है। लेकिन सही तरीके से निवेश नहीं कर पाने के चलते उनके सपने अधूरे ही रह जाते है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से पहल करते हुए एक ऐसी बेहतरीन बचत योजना को शुरू किया गया है जिसमे निवेश करने के बाद में आपको तगड़ी ब्याज दरों के साथ में भारतीय स्टेट बैंक रिटर्न का लाभ देगा। इस योजना में निवेश करने के बाद में आपको तो फायदा होता ही है साथ में पर्यावरण को भी बचाने में आपकी भागीदारी शामिल हो जाती है। कैसे ये जानेंगे इस खबर में और आपको इसके साथ ही इस स्कीम के नियम और शर्तों के बारे में तथा ब्याज दर के बारे में भी बतायेंगे।
SBI Green FD Scheme क्या है?
भारत सरकार की तरफ से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ में मिलकर इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को चलाया जा रहा है। इसमें 3 अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश करना का मौका ग्राहकों को दिया जाता है। सभी अवधियों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर भी अलग अलग होती है लेकिन काफी शानदार ब्याज दर दी जा रही है।
एसबीआई ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में पैसा निवेश करने के बाद में सरकार की तरफ से इस पैसे को पर्यावरण से जुडी योजनाओं को फाइनेंस करने में लगाया जाता है। इससे देश का पर्यावरण भी सही होता है और साथ में निवेशकों को काफी अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ भी मिलता है।
निवेश की अवधी
SBI Green Rupee Terms Deposit स्कीम में अगर आपको निवेश करना है तो इसमें आपको 1111 दिन के लिए, 1777 दिन के लिए ओर 2222 दिन के लिए अपने पैसे को जमा करना होता है। इन सभी समय अवधी में आपको निवेश करने के बाद में काफी तगड़ा ब्याज दर बैंक की तरफ से दिया जाता है।
कितना ब्याज मिलेगा
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपनी इन बचत योजनाओं में मौजूदा समय में काफी सही ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। 1111 दिन 1777 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर साधारण नागरिकों को 6.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा 2222 दिन के निवेश पर बैंक की तरफ से 6.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
SBI Green FD Scheme में अगर कोई सीनियर सिटीजन अपने पैसे को निवेश करता है तो बैंक की तरफ से उसको अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। 1111 दिन और 1777 दिन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.15 फीसदी की दर से और 2222 दिन की अवधी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।