डाकघर की फिक्सेड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके हम आसानी के साथ में 5 साल के अंदर ही एक बड़ी रकम को जुटाने में कामयाब हो सकते है। पोस्ट ऑफिस में अब पहले से ज्यादा ब्याज दरों का लाभ मिलता है और पैसे की सुरक्षा के साथ साथ में आपको समय पर पूरा पैसा वापस मिलने की पूरी गारंटी होती है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1 लाख रूपए की FD कर देते है तो आपको 5 साल में ही काफी अधिक ब्याज के जरिये कमाई हो सकती है। FD में अभी 30 सितबंर तक अधिक ब्याज दर मिल रही है और इसके बाद जब इसकी ब्याज दरों में संसोधन किया जायेगा तो हो सकता है की ये ब्याज दरें और और भी अधिक बढ़ जायें। चलिए देखते है की 1 लाख की FD पर आपको कितना पैसा मिलने वाला है।
पोस्ट ऑफिस FD क्या है?
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक बचत योजना है और इसको टाइम डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते है लेकिन सबसे अधिक ब्याज 5 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में देश के सभी लोग निवेश कर सकते है और कम से कम 1000 रूपए से शुरू करके अधिकतम आप कितना भी पैसा इसमें निवेश कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस FD में इतना ब्याज मिलता है
डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अभी जो ब्याज मिल रहा है वो 1 साल के निवेश पर 6.9 फीसदी है। 2 साल पर 7 फीसदी है और 3 साल पर आपको 7.1 फीसदी दिया जाता है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे को लगा देते है तो फिर आपको 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल जायेगा।
कौन कौन कर सकता है निवेश
डाकघर ऑफिस की FD में आप अपने नाम से एक सिंगल खाता खुलवाकर भी निवेश कर सकते है और इसके अलावा आप अधिकतम तीन लोगों के साथ में मिलकर भी एक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को खुलवाकर निवेश कर सकते है। इसके अलावा 18 साल से अधिक आयु होनी चाहिए लेकिन मानसिक रोगों से ग्रष्ट, विकलांग आदि में 10 साल से अधिक आयु का बच्चा भी निवेश कर सकता है लेकिन खाते को अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
FD में मिलने वाली सुविधा
डाकघर की FD स्कीम में निवेश करने के फायदे भी बहुत है। इसमें निवेश के बाद में आपको आयकर में छूट का लाभ दिया जाता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के अनुसार आपको पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में छूट दी जाती है। इसके अलावा आपको निवेश के बाद में समय से पहले पैसे निकलने की सुविधा भी मिल जाती है जिसको प्री-मैच्योर निकासी के नाम से जाना जाता है। प्री-मैच्योर निकासी आप निवेश के 6 महीने के बाद में कर सकते है।
1 लाख की FD पर इतना पैसा मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में आप अगर 1 लाख की FD करते है तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा और इस ब्याज दर के साथ में गणना करने पर 5 साल बाद में आपको 44,995 रुपए ब्याज मिल जाता है। इसके अलावा मच्योरिटी के समय में आपको कुल अमाउंट 1,44,995 रुपए मिलता है जिसमे ब्याज और निवेश की राशि दोनों ही शामिल होती है।
Thik hai kaha se kawaye fd ko aagar. Karwan hai to
Post Office Se