Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

1 लाख की FD करने पर डाकघर आपको 5 साल में कितना पैसा देगा, देखें गणना

By Vinod Yadav

Published on:

How much money will the post office give you in 5 years on making an FD of Rs 1 lakh, see the calculation

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने आप अच्छी खासी कमाई ब्याज के जरिये कर सकते है। इस समय जो ब्याज दर डाकघर की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में दी जा रही है वो ब्याज दर 30 सितम्बर 2024 तक के लिए लागु है और इसके बाद में फिर से सरकार की तरफ से इनमे संसोधन किया जायेगा।

इस समय जो ब्याज दर डाकघर की तरफ से दी जा रही है उनके हिसाब से गणना अगर करते है तो आपको काफी मोती कमाई FD में निवेश करने पर होती है। अगर आपने एक लाभ रूपए को पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में लगाया है तो आपको कितना पैसा मच्योरिटी के समय में मिलेगा चलिए इसकी गणना करते है।

कितना ब्याज मिलता है पोस्ट ऑफिस एफडी में

आपको 4 तरह के ब्याज पोस्ट ऑफिस की एफडी में निवेश करने पर मिलता है। अगर आप एक साल के लिए निवेश करते है तो 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। दो साल के लिए निवेश कर देते है तो आपको 7.0 फीसदी और तीन साल के लिए निवेश कर दिया तो आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है। 5 साल की अवधी के निवेश पर डाकघर आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ देने वाला है।

निवेश कैसे करते है

पोस्ट ऑफिस की एफडी में निवेश करना बहुत ही आसान है। डाकघर में जाकर आप आसानी के साथ में इस स्कीम में निवेश कर सकते है। आपको बता दें की जब आप डाकघर में इस स्कीम में अपना अकाउंट ओपन करवाते है तो उसी समय में आपको निवेश की राशि को भी जमा करना होता है। इसमें एकमुश्त निवेश किया जाता है जो की एक निश्चित अवधी के लिए होता है। अवधी पूर्ण होने पर आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से रिटर्न का लाभ प्रदान किया जाता है।

सबसे पॉपुलर स्कीम

पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम जिसको सावधि जमा खाता योजना भी कहा जाता है में आज के समय में बहुत अधिक निवेश किया जा रहा है क्योंकि इसमें जो ब्याज दर आपको अभी मिलने लग रही है वो काफी शानदार है और इस ब्याज दर के साथ में आपको मच्योरिटी पर काफी मोटा पैसा मिलता है। 5 साल के लिए अगर आप पैसे को जमा करते है तो आपको सबसे अधिक कमाई होने वाली है।

1 लाख के निवेश पर कितना पैसा मिलेगा

डाकघर की एफडी स्कीम में 1 लाख रूपए को अगर आपने निवेश किया है तो आपको 1 साल से लेकर के 5 साल तक अलग अलग ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जाता है। इसमें आपको एक साल के निवेश पर डाकघर की तरफ से ₹1,07,081 दिए जाते है। इसके अलावा दो साल के लिए निवेश करने पर आपको ₹1,14,888 रिटर्न के रूप में मिलने वाले है।

3 साल के लिए एक लाख की एफडी पोस्ट ऑफिस में करने पर आपको डाकघर की तरफ से ₹1,23,508 का रिटर्न मिलता है। इसके अलावा 5 साल के लिए अगर आप एक लाख की एफडी डाकघर में करते है तो आपको मच्योरिटी के समय में ₹1,44,995 रिटर्न के रूप में दिए जाते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

Leave a Comment