SBI 444 Days New FD Scheme – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ साथ में एक सरकारी बैंक भी है और इसमें पैसे को निवेश करने के बाद में आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है। इसके अलावा आप जो भी पैसा जिस भी स्कीम में निवेश करेंगे उस स्कीम की मच्योरिटी के समय में आपको पूरा पैसा समय पर ब्याज के साथ में वापस कर दिया जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पहले 400 दिन वाली FD स्कीम को चलाया जा रहा था जिसका नाम Amrit Kalash FD Scheme था। लेकिन अब बैंक की तरफ से अपनी एक नई एफडी स्कीम को शुरू कर दिया गया है जिसमे आपको केवल 444 दिन की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करके अच्छा खासा ब्याज अर्जित कर सकते है। इस स्कीम को बैंक ने Amrit Vrishti FD Scheme के नाम से शुरू किया है। चलिए आपको एसबीआई बैंक की और से शुरू की गई इस नई स्कीम की पूरी जानकारी दे देते है।
SBI Amrit Vrishti FD Scheme Detail
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से शुरू की गई अपनी इस एफडी स्कीम में केवल 444 दिन की अवधी में ही ग्राहकों को काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में भारत का रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को निवेश कर सकता है। स्कीम में सभी लोगों को एक बराबर ही ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है लेकिन सीनियर सिटीजन को इसमें अधिक ब्याज का लाभ मिलता है।
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम को एसबीआई बैंक की और से 31 मार्च 2025 तक के लिए चलाया गया है लेकिन अगर पब्लिक का रेस्पॉन्स अच्छा मिलता है तो इसको और भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इसका अंतिम फैसला बैंक की तरफ से ही लिया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम को बैंक ने 15 जुलाई 2024 को शुरू कर दिया था।
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा?
इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर काफी शानदार मिलती है। आप जब इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश करेंगे तो आपको बैंक की तरफ से 7.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है। इसके अलावा जैसा की हमने आर्टिकल की शुरुआत में बताया था की सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में अधिक ब्याज मिलता है। इसलिए बैंक की और से वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने पर 7.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में निवेश के नियम
भारतीय स्टेट बैंक की इस 444 दिन वाली एफडी स्कीम में निवेश करने की आयु सिमा 18 वर्ष की निर्धारित की गई है और इसके अलावा आप इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रूपए तक निवेश कर सकते है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
ऑनलाइन इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनों ऍप का इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें की ऑनलाइन अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करना है तो आपके पास में एसबीआई का सेविंग खाता होना जरुरी है। इसके अलावा आप सीधे बैंक में जाकर भी इस स्कीम में ऑफलाइन अपने पैसे को निवेश कर सकते है।
अमृत वृष्टि एफडी में 5 लाख जमा पर कितना पैसा मिलेगा?
भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अगर आप अपने 5 लाख रूपए को निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की की ऐसे काफी मोटा पैसा आपको मिलने वाला है। सीनियर सिटीजन को तो और भी अधिक लाभ मिलेगा। साधारण एफडी में आपको ₹5,46,330 का रिटर्न मिलने वाला है और यदि आप वरिष्ठ नागरिक है तो आपको इस स्कीम में 5 लाख का निवेश करने के बाद में बैंक की तरफ से ₹5,49,648 का रिटर्न मिलने वाला है।