SIP Investment : साल 2023 की शुरुआत के साथ ही SIP यानि की सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट फण्ड में निवेश को लेकर लोगो के बीच काफी रुझान देखने को मिला है। हर व्यक्ति अच्छे मुनाफे के लिए SIP कर रहे है। बाजारों में SIP को लेकर बड़ी बड़ी कंपनी आ चुकी है। ऐसे में जो निवेश कर रहे है उनको जोखिम से बचने के लिए कुछ ख़ास बातो का ध्यान रखना जरुरी है। जिससे वो अच्छा रिटर्न भी बना सकते है और जोखिम भी कम रहेगा।

डायरेक्ट मार्किट में यदि निवेश किया जाता है तो इसमें काफी रिस्क होता है। लेकिन SIP में भी रिस्क है लेकिन डायरेक्ट मार्किट निवेश से कम रिस्क होता है। और यदि एक बड़ा कारण भी है की अभी के समय में SIP काफी तेजी के साथ लोकप्रिय हो रही है। SIP में निवेशकों को काफी लचीलापन देखने को मिलता है। आसान निवेश प्रक्रिया एवं अन्य सुविधा मिलने के कारण एवं अच्छा रिटर्न भी लोगो को SIP की और खींच रहा है।

अगर आपका प्लान भी SIP निवेश का है तो कुछ बातो का ध्यान रखना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अच्छा रिटर्न भी कमा सकेंगे एवं जोखिम भी कम रहता है। आइये जानते है कौन सी बाते आपको ध्यान रखनी चाहिए

SIP को लेकर बजट प्लान तैयार रखे

यदि आप सिस्टमेटिक फण्ड में निवेश का मन बना चुके है तो आपके लिए महत्वपूर्ण होगा की आप पहले अपने बजट को अच्छे से समझे एवं फण्ड लगातार निवेश के लिए बना रहे। इसको सुनिश्चित करना जरुरी होता है। शुरुआत हमेशा छोटे निवेश के साथ करे ताकि आपको लगातार निवेश के लिए फण्ड की कमी ना हो। क्योकि बहुत से लोग बड़े निवेश के साथ शुरुआत करते है लेकिन लगातार निवेश के लिए फण्ड कम होता है तो SIP को बीच में ही बंद कर देते है। इसका नुकसान रिटर्न कम के रूप में होता है।

लॉन्ग टर्म के लिए करे निवेश

SIP में अच्छे रिटर्न के लिए आपको लम्बी अवधि के लिए रुकना भी होगा। यानि की लॉन्ग टर्म के लिए SIP में निवेश करना होगा। साथ में ये भी जरुरी है की आप SIP से निकासी बीच में ना करे एवं लगातार SIP को बनाये रखे। निवेश लगातार जारी रखे। एक लम्बी अवधि के बाद निवेश आपको काफी अच्छा रिटर्न देगा।

बजट के हिसाब से बढ़ाये निवेश

शुरुआत भले ही आप छोटे निवेश के साथ कर सकते है। धीरे धीरे आपने जो रकम SIP में निवेश की है उसको धीरे धीरे बढ़ाना शुरू करे। सालाना आधार पर SIP को टॉप अप करे। आप सालाना आधार पर बजट के मुताबिक 5 से 10 फीसदी तक SIP टॉप अप करते चले। जो आगे आपके लिए काफी अच्छा फायदा देंगे।

Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश से पहले के सम्बंधित एक्सपर्ट से सलाह जरुरी ले।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *