EPF Balance Check: देशभर में आज करोड़ों लोग ऐसे है जिनका हर महीने EPF में योगदान हो रहा है और सभी को अपने EPF के Balance को चेक करने की जरुरत पड़ती है। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को चेक करने के बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है जिनके माध्यम से आप सभी अपना EPF Balance चेक कर सकते है। सभी कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कुछ हिस्सा EPF में जमा होता है और उतना ही पैसा कर्मचारी के नियोक्ता के द्वारा भी जमा किया जाता है।

कोई भी कर्मचारी अपने EPF Balance को कई तरीकों से चेक कर सकते है जैसे SMS के जरिये, Miss Call करके भी चेक कर सकते है, EPFO की Application से या फिर Umang App से भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारी EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके भी अपने EPF का Balance Check कर सकता है। चलिए जानते है की कैसे कैसे आप अपने EPF के Balance को चेक कर सकते है और आपको कौन कौन से प्रोसेस को पूरा करना होता है।

Miss Call से EPF का बैलेंस कैसे चेक करें?

बहुत से कर्मचारी ऐसे भी है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते है और उनके पास में सिंपल कीपैड वाला फ़ोन होता है। ऐसे सभी कर्मचारी अपने कीपैड वाले फ़ोन से ही अपने EPF का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए कर्मचारी को अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस कॉल करना होता है और मिस कॉल करने के कुछ ही देर में एक SMS के जरिये आपके EPF Account का बैलेंस आपको बता दिया जाता है।

SMS से कैसे EPF का बैलेंस चेक करते है?

अगर आप SMS भेजकर अपने EPF Balance को चेक करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको अपने EPFO में दर्ज मोबाइल नम्बर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर एक SMS करना होता है और इसके कुछ देर में आपको मोबाइल पर ही SMS के जरिये बैलेंस बता दिया जाता है। आपको बता दें की SMS में पीछे ENG लिखने से आपको इंग्लिश में EPF Account का बैलेंस बताया जाता है लेकिन आप इसको और भी कई भाषाओँ में ज्ञात कर सकते है।

हिंदी के लिए आपको इसमें HIN लिखना होगा वहीं पंजाबी के लिए आपको PUN लिखना होगा। इसके अलावा गुजरती के लिए आपको GUJ तो मराठी के लिए आपको MAR लिखना होगा। कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए आपको MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर SMS भेजना होगा।

आपको बता दें मि SMS के जरिये अगर आप अपने EPF का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपके EPF खाते के साथ में आपका मोबाइल नम्बर लिंक होना जरुरी है और इसके अलावा आपका EPF के UAN को आपके आधार और पैन कार्ड के साथ में भी लिंक किया हुआ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको SMS के जरिये EPF Balance नहीं बताया जाता।

UAN नंबर से EPF बैलेंस चेक करने का तरीका

अगर आपके पास में आपका EPFO का UAN Number है तो आप इसके जरिये आसानी के साथ में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अधिकारी पोर्टल पर अपनी पासबुक में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको अपने UAN नम्बर को दर्ज करना है और अपने पासवर्ड को दर्ज करना है। इसके बाद में आपको OTP भेजा जायेगा जिससे सत्यापन होने के बाद में आपका EPF खाते में लॉगिन हो जायेगा। लॉगिन होने के बाद में आप आसानी के साथ में आपने EPF खाते में लेनदेन की जानकारी और खाते में कुल बैलेंस की जानकरी ले सकते है।

UMANG ऍप के जरिये EPF Balance कैसे चेक करें

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फ़ॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद में अपने EPF Account में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद में आप आसानी के साथ में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इस विधि से आप अपने खाते की पासबुक को खोलकर आसानी के साथ में सभी जानकारी हासिल कर सकते है।

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *