Royal Enfield Classic 350 Price and Features: आज के समय में भारत के युवाओं के बीच में रॉयल एनफील्ड की बुलेट क्लासिक 350 बाइक काफी प्रचलित हो रही है और लोग इसको धड़ाधड़ खरीकारी भी कर रहे है। ग्राहकों का इस बाइक के प्रति प्रेम देखकर कंपनी ने इस बाइक को फिर से एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर ली है।
रॉयल एनफील्ड की तरफ से अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को नए अवतार में पेश किया जा रहा है और इस बाइक में अब आज के ज़माने के हिसाब से अधिनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को कई अलग अलग रंगों में और 5 अलग अलग वैरिएंट में पेश किया जाने वाले है। चलिए जानते है की इस बाइक में अब आपको क्या क्या खास मिलने वाला है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फीचर्स क्या होंगे
कंपनी की तरफ से अपनी इस बाइक में आपकी बार 7 रंगों में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली गई है और ये बाइक अब आपको हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड के साथ साथ में सदाबहार ब्लैक कलर भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक को 5 अलग अलग वैरिएंट में भी पेश किया जाने वाला है।
क्लॉसिक 350 में कुछ बदलाव जरूर किये गए है लेकिन आज भी देखने में आपको ये बाइक पहले जैसी ही लुक में दिखने वाली है क्योंकि कंपनी को भी अच्छे से मालूम है की जो क्लासिक बाइक का लुक है वो पहले वाला ही सभी को पसंद है। इस बाइक में कंपनी ने LED Light को शामिल किया है जिसमे आपको हेडलाइट, टेल-लाइट, इंडिकेटर और पायलट लाइट में LED देखने को मिलने वाली है।
इसके अलावा बाइक में USB Charging Port को भी जोड़ा गया है और आपको इसमें अब गियर-पोजिशन इंडिकेटर का फीचर भी देखने को मिलेगा। यहां निचे चार्ट में देखिये बाइक में कौन कौन से फीचर्स शामिल किये गए है।
फीचर | विवरण |
इंजन |
349 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक
|
पावर |
20.2 एचपी @ 6100 आरपीएम
|
टॉर्क |
27 एनएम @ 4000 आरपीएम
|
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
फ्रंट सस्पेंशन |
41 मिमी टेलेस्कोपिक फोर्क्स
|
रियर सस्पेंशन |
ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर
|
फ्रंट ब्रेक |
डिस्क (सिंगल/डुअल चैनल ABS)
|
रियर ब्रेक | डिस्क/ड्रम |
टायर |
ट्यूबलेस (कुछ वेरिएंट में)
|
लाइटिंग |
एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, इंडिकेटर्स
|
अन्य फीचर्स |
गियर पोजीशन इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर पॉड (कुछ वेरिएंट में)
|
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इंजिन
कंपनी की तरफ से बाइक के इंजिन में कोई भी बदलाव नहीं क्या गया है और आपको ये बाइक पहले की तरह ही 349 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजिन के साथ में मिलने वाली है। ये इंजिन आपको 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करके देने वाला है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में ही पहले की तरफ से इस इंजिन को जोड़ा गया है जो की आपको एक स्मूथ राइडिंग का अनुभव करवाने वाला है।
कंपनी की तरफ से अब आपको इस बाइक में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर भी दिए जाने वाला है लेकिन ये कुछ ही वैरिएंट में शामिल किये गए है। इसके अलावा आपको इसमें फ्रंट सस्पेंशन 41 मिमी टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर सस्पेंशन ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलने वाला है। बाइक में आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क (सिंगल/डुअल चैनल ABS) और रियर ब्रेक डिस्क/ड्रम मिले कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है और आने वाले 1 सितम्बर को जब एक बाइक को लॉन्च किया जायेगा तभी इसकी असल कीमत सामने आयेगी। लेकिन मार्किट में इसकी कीमत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। मौजूदा समय में जो मॉडल आपको बाजार में मिल रहा है वो आपको 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 2.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक में खरीदारी करने को मिलता है।