State Bank of India Public Provident Fund Scheme – अगर आप लाखों का फंड जमा करना चाहते है तो आपको इसके लिए पुरे प्लान के साथ में एक सही योजना में निवेश करने की जरुरत है। लम्बी समय अवधी और दमदार रिटर्न के सहारे आप आसानी के साथ में भविष्य को सुरक्षित कर सकते है और लाखों का रिटर्न ले सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आपको काफी तगड़ी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। इस समय निवेश करने के लिहाज से ये स्कीम काफी सही मानी जा रही है और लोगों में निवेश को लेकर काफी क्रेज देखा जा सकता है। चलिए आपको बताते है की कैसे इस स्कीम में निवेश कर सकते है और कैसे आपको लाखों का रिटर्न मिलने वाला है।
SBI Public Provident Fund Scheme
भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लिए आपको स्टेट बैंक में जाना होगा और वहां जाकर के इस स्कीम में खाता खुलवाकर निवेश शुरू करना होगा। निवेश के बाद में आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा निवेश के बाद में आपको इस ब्याज दर के साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है।
SBI PPF में निवेश की अवधी
भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में निवेश की अवधी भी काफी अधिक है और इसी के चलते आपको आगे आने वाले समय में लाखों में रिटर्न का लाभ बैंक की तरफ से दिया जाता है। स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश किया जाता है। 15 साल के बाद में आपको काफी मोटा पैसा रिटर्न के रूप में दिया जाता है।
30 हजार सालाना के निवेश पर इतना मिलेगा
SBI PPF Scheme में अगर आपने हर साल निवेश करने के बारे में विचार किया है तो आपको बता दें की 15 साल की अवधी के दौरान आपको कुल अमाउंट ₹4,50,000 का निवेश करना होगा। इस निवेश पर आपको बक की तरफ से 7.1 फीसदी ब्याज और कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है।
15 साल की अवधी के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आपको ₹8,13,642 का रिटर्न दिया जाता है और इस रिटर्न में आपको ₹3,63,642 का केवल ब्याज का पैसा दिया जाता है। बाकि का पैसा आपने जो निवेश किया है वो पैसा होता है।
50 हजार सालाना पर कितना मिलेगा
SBI Bank की पीपीएफ स्कीम में अगर आपने हर साल 50 हजार रूपए का निवेश करने का विचार किया है तो आपको बैंक की तरफ से 7.1 फीसदी ब्याज और कम्पाउंडिंग के साथ में कुल ₹13,56,070 रिटर्न मिलता है और इसमें आपको ₹6,06,070 केवल ब्याज के पैसे मिलते है। इस स्कीम में 15 साल के दौरान आपको कुल ₹7,50,000 का निवेश करना होता है।
Nise
Anita need money plz get money
Plz get money
Plz get money poz
Ha
Hii
Mustakim मेरे कोई लोन चाहिए है