7th Pay Commission Update – देश में मौजूदा समय में एक करोड़ से भी अधिक पेंशन धारक और केंद्रीय कर्मचारी है जिनको सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन और वेतन का लाभ दिया जाता है। इन सभी के लिए सितम्बर महीने में सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है। अभी हाल ही में भारत के श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार CPIIW अंकों में 1.5 अंक की बढ़ौतरी होने के बाद में ये 141.5 पर पहुंच चुका है।
इसके अनुसार सभी कर्मचारियों के DA और DR में लगभग 4 फीसदी की बढ़ौतरी होने की पूरी उम्मीद है। बताया जा रहा है की इसका ऐलान सरकार की तरफ से सितम्बर महीने में किया जा सकता है। अगर सरकार की तरफ से ऐसा किया जाता है तो आपको बता दें की इसमें आपको जुलाई और अगस्त महीने का एरियर भी मिलेगा क्योंकि सरकार इसको जुलाई महीने से लागु करेगी।
4 फीसदी की होगी बढ़ौतरी
AICPI इंडेक्स के आधार पर ही देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के DA और DR में साल में दो बार बढ़ौतरी की जाती है। इसी साल में जनवरी महीने में इसमें सरकार की तरफ से 4 फीसदी की बड़ोतरी की गई थी और इसके बाद में सभी कर्मचारियों और पेंशन धारकों का DA बढ़कर 50 फीसदी हो गया है।
अब सरकार की तरफ से फिर से इसमें बढ़ौतरी की जायेगी जिसमे 4 फीसदी तय माना जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें की AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार जून के आखिर तक ये आंकड़े 141.4 पर आ चुके है और इनके आधार पर DA में 4 फीसदी की बढ़ौतरी होनी तय मानी जा रही है। सरकार की तरफ से अब इसके ऐलान की देरी है और ऐलान होते है कर्मचारियों को 4 फीसदी के साथ साथ में पिछले दो महीने का एरियर भी मिल जायेगा।
4 फीसदी के बाद इतना हो जायेगा महंगाई भत्ता
सितम्बर महीने में सरकार की तरफ से 4 फीसदी की बढ़ौतरी के बाद में सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 54 फीसदी हो जायेगा। सभी कर्मचारियों को इसके बाद में सैलरी में काफी बूस्ट देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें की अगर किसी कर्मचारी की सैलरी में मूल वेतन 18 हजार रूपए है तो उस कर्मचारी को बढ़ने के बाद में 54 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ में वेतन मिलेगा। कर्मचारी के वतन में बढ़ौतरी के बाद में हर महीने 720 रूपए का इजाफा होने वाला है।
महंगाई भत्ता कैलकुलेट करने का फार्मूला
सरकार की तरफ से सभी कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) आंकड़ों के आधार पर की जाती है। आपको बता दें की ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) देश के कई अलग अलग सेक्टरों में होने वाले रिटेल प्राइस में बदलाव को लगातार ट्रैक करने का काम करता है। इसके बाद में फार्मूला के साथ में इसकी गणना की जाती है और जो रिजल्ट सामने आता है उसके अनुसार ही बढ़ौतरी की जाती है।
DA% = [(AICPI Average (Base Year 2001 = 100) for last 12 months – 115.76) ÷ 115.76] x 100 के आधार पर इसकी गणना की जाती है। ये फार्मूला केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर आपको पब्लिक सेक्टर के लिए कैलकुलेशन करनी है तो आपको इसके लिए इस DA% = [(AICPI Average (Base Year 2001 = 100) for last 3 months – 126.33) ÷ 126.33] x 100 फॉर्मूले का इस्तेमाल करना होगा।
I want jbs for me Data entry’s operations and Computer Operator Receptionist bck office.