₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹3,63,642, केवल इतने साल के निवेश पर, जाने डिटेल Post office PPF Yojana

Written by Vinod Yadav

Published on:

Post office PPF Yojana: अगर आप डाकघर की स्कीम में निवेश करने बेहतरीन लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट डाकघर की पीपीएफ स्कीम होने वाली है क्योंकि इस समय डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने पर तगड़ी ब्याज दर के साथ में आपको रिटर्न का लाभ मिलने वाला है। डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम में आपको 100 फीसदी दूरक्षित निवेश के साथ में समय पर पूरा रिटर्न देने की गारंटी भारत सरकार की तरफ से दी जाती है।

आपको बता दें की पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। जरुरी नहीं है की आप बड़ी रकम इस स्कीम में निवेश करे। ये स्कीम सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए चलाई जा रही है और देश का कोई भी नागरिक फिर चाहे अमीर हो या फिर गरीब हो इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश कर सकता है।

Post office PPF Yojana

आप इस स्कीम में केवल अपने 500 रूपए जमा करके भी अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इस समय लोगों के बीच में ये स्कीम काफी पॉपुलर हो चुकी है और लोग धड़ाधड़ निवेश कर रहे है। इस स्कीम में निवेश की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर के अधिकारीयों के साथ में बाद करके इस स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाना होगा। इसके बाद में आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होगी?

डाकघर की इस पीपीएफ स्कीम में आप अपना अकाउंट खुलवाकर निवेश की शुरुआत करना चाहते है तो आपको कुछ अपने जरुरी दस्तावेजों की भी जरुरत होने वाली है। यहां निचे देखिये कौन कौन से दस्तावेजों की आपको इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए जरुरत पड़ने वाली है।

  • आपका आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  • आपका स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • इसके अलावा बैंक की पासबुक
  • आपका पैन कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटो जो आपके फार्म पर लगाए जायेंगे

ऊपर दिए गए दस्तावेज लेकर और इनकी प्रतिलिपि लेकर आपको डाकघर में जाना है और वहां पर अधिकारीयों के साथ में बाद करके आपको सबसे पहले इस स्कीम में निवेश के लिए अपना खाता खुलवाना है। खाता खुलवाने के बाद में आसानी के साथ में अपने निवेश ककी शुरुआत कर सकते है। आपको बता दें की इस स्कीम में आप हर महीने अपने पैसे को निवेश कर सकते है जो की एक बहुत ही बेहतरीन मौका आपके लिए होने वाला है।

कौन कौन कर सकता है निवेश?

डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम देश के सभी नागरिकों के लिए निवेश करने के लिए ओपन है और कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है। निवेश के लिए आयु सिमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आप अपने आर्थिक परिस्थिति के अनुसार कितने रुपया हर महीने इस स्कीम में निवेश कर सकते है उतने का ही निवेश करने का फैसला आपको लेना है।

एक साल में ₹30,000 जमा करने पर मिलेगा इतना लाभ

डाकघर की पीपीएफ स्कीम में आप अगर अपने ₹30,000 रूपए सालाना जमा करना चाहते है तो आपको डाकघर की तरफ से तगड़ा रिटर्न दिया जाता है। एक साल के ₹30,000 के निवेश के अनुसार आपको हर महीने इस स्कीम में ₹2500 का निवेश करना होगा। निवेश की अवधी 15 साल की है और आपकी तरफ से इस स्कीम में 15 साल के दौरान कुल ₹4,50,000 का निवेश किया जाता है।

पीपीएफ स्कीम में मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है वो काफी बेतरीन है और आपके निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है। 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में इस ब्याज दर से गणना करके आपको ₹3,63,642 केवल ब्याज के मिलने वाले है। इसके अलावा आपको मच्योरिटी पर कुल ₹8,13,642 रिटर्न के रूप में मिलने वाले है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment