भारतीय रेलवे देश की सावर्जनिक सम्पति है। और इसको साफ सुथरा रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। लेकिन ट्रेन में सफर के दौरान बहुत से लोगो की आदत होती है की पैकेट आइटम जैसे की बिस्कुट, नमकीन एवं अन्य तरह के पैकेट फ़ूड को खाकर वो लोग उसके खाली पैकेट को सीट के निचे डाल देते है। लेकिन अब ऐसा करना लोगो के लिए भारी पड़ने वाला है। रेलवे ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी में है।
गंदगी फ़ैलाने पर लगेगा जुर्माना
रेलवे में सफर के दौरान खाली पैकेट सीट के निचे छोड़ने वाले या फिर रेलवे डब्बे में गंदगी फ़ैलाने वालो के खिलाफ अब रेलवे सख्त मूड में है। ऐसे लोगो के खिलाफ अब जुर्माना 10 फीसदी लगाया जा सकता है। रेलवे की तरफ से साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जो लोग ट्रेनों में गंदगी फैलाते पकड़े जाते है उनको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। खासकर आगरा मंडल में स्टेशनो पर सख्ताई के साथ नियमो का पालन हो रहा है।
बिना टिकट या बिना अनुमति के सामान
ट्रेन में बिना टिकट सफर करना या बिना अनुमति के सामन लेकर जाना भी गैरकानूनी है। यदि ऐसा करते पकड़े जाते है तो जुर्माना के साथ क़ानूनी करवाई का प्रावधान भी होता है। सफाई अभियान के साथ साथ ऐसे लोगो पर भी लगाम लगाने की तैयारी हो चुकी है। यदि आप बिना टिकट जाने का प्लान कर रहे है तो बेहतर होगा की प्लान को बदल ले। अगर बिना टिकट पकड़े जायेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगेगा।
सावर्जनिक सम्पति को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य
रेलवे देश की सावर्जनिक सम्पति है। और देश के लोगो का कर्तव्य बनता है की रेलवे परिसर या ट्रेन किसी भी स्थान पर गंदगी न फैलाये और गंदगी फ़ैलाने वालो की सुचना टिकट कलेक्टर को दे। हो सके तो दुसरो को भी गंदगी न फ़ैलाने के लिए प्रोत्साहित करे।
But there is in so bogi dust bin is not available and so many time it is broken first repair and install another request in reservation bogi so many suffer ordinery ticket and potision is as agenral bogi pl care l was suffer on 11 june from hyderabad to kalyan very bad position I m 69 yr in train no t c no security