Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

T20 worldcup IND VS IRE : आज होगा भारत एवं आयरलैंड के बीच मुकाबला, जाने किसका पलड़ा भारी

By Vinod Yadav

Published on:

ind vs ire

T20 worldcup IND VS IRE : T20 वर्ल्डकप शुरू हो चूका है। और आज भारत एवं आयरलैंड का मुकाबला होने वाला है। इसके बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को इसी मैदान पर होने वाला है। जहा पर आज भारत आयरलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। ये T20 वर्ल्डकप का 8 वा मैच होने वाला है। जो की भारतीय समय अनुसार रात को 8 बजे शुरू होने वाला है। भारत इस मैच में जित के साथ सफर की शुरुआत करना चाहेगा। लेकिन आयरलैंड टीम भी काफी मजबूत टीम है।

यहाँ पर देख सकेंगे लाइव मैच

आज भारत एवं आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच को लाइव स्टारस्पोर्ट एवं डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। आपको बता दे की ये मैच अमरीका के न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। भारत एवं आयरलैंड के बीच अगर मैचों की बात करे तो अब तक दोनों ही टीम 8 मैच खेल चुकी है और आयरलैंड एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है। इसमें भारत ने 7 मुकाबले जीते है। और एक मुकाबला रद्द रहा है।

ड्राप इन पिच पर होगा मुकाबला

न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना है। यहाँ पर ड्राप इन पिच का उपयोग किया जाने वाला है। यानि की ये पिच पहले से ही तैयार होती है। इनको तैयार की जानी वाली जगह से स्टेडियम में स्थापित किया जाता है। अभी के समय में ड्राप इन पिच पर जो मैच खेले गए है। उसमे बॉलिंग सेक्शन का पलड़ा भारी देखने को मिला है। ड्राप इन पिच पर खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका एवं श्रीलंका के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। यहाँ पर बाउंड्री साइज काफी बड़ा है। रन बनाना आसान नहीं होगा।

भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

भारतीय टीम के प्लेयर अभी हाल ही में IPL खेल कर आये है। और काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। भारत ने वर्ल्डकप वॉर्मउप मैच भी खेला है। वही पर आयरलैंड टीम की बल्लेबाजी दवाब वाली स्थिति में जल्दी विकेट फेकती है। जो उनकी परेशानी है। लेकिन गेंदबाजी के मामले में आयरलैंड के बॉलर जोश लिटिल , जॉर्ज डॉकरेल , गेरेथ डेलनि अपना प्रभाव डाल सकते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

Leave a Comment