Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

Post Office RD Scheme में हर महीने 1200 रूपए जमा करने पर कितना पैसा वापस मिलता है

By Vinod Yadav

Published on:

Post Office RD Scheme Full Detail

Post Office की RD Scheme नौकरी करने वालों के लिए सबसे बेस्ट स्कीम मानी जाती है क्योंकि इस स्कीम में आप हर महीने अपनी सैलरी से थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके एक दिन बहुत बड़ी रकम अपने लिए जुटा सकते है। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम को आवर्ती जमा खाता योजना के नाम से भी जाना जाता है और इस स्कीम में 5 साल की अवधी के लिए हर महीने निवेश करना होता है।

आपको हर महीने कितना पैसा निवेश करना है इसका फैसला आपको स्कीम में खाता खुलवाने के समय में ही करना होता है। RD Scheme में निवेश करके आज के समय में लाखों लोगों ने अपने आने वाले भविष्य के लिए सेविंग कर रखी है ताकि जब 5 साल की स्कीम पूरी होती है तो उनको मोटा पैसा हाथ में आ सके। डाकघर की इस स्कीम में निवेश करना बहुत ही आसान है और कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश करके अपनी हर महीने की छोटी छोटी बचत पर तगड़ा ब्याज प्राप्त कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस की RD Scheme में निवेश कैसे करते है?

स्कीम में अगर आपको निवेश करना है तो सबसे पहले आपको डाकघर में जाकर इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होगा क्योंकि बिना अकाउंट ओपन करवाए आप स्कीम में अपने पैसे निवेश नहीं कर सकते। इसके अलावा आप इस स्कीम में हर महीने दिए जाने वाले योगदान को ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही घर बैठे भी जमा कर सकते है।

स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ में जुड़ा मोबाइल नंबर, अपना पैन कार्ड और स्थाई निवास का प्रमाण पत्र आदि देने होते है और तभी आपका खाता डाकघर की इस स्कीम में खोला जाता है। इस स्कीम में निवेश करने की कम से कम सिमा को 100 रूपए डाकघर की तरफ से निर्धारित किया हुआ है और इसके आगे आप 10 रूपए के गुणांक में कितने भी पैसा निवेश कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस RD Scheme में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर मिल जाती है। आपके निवेश करने के उपरांत में आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और ये ब्याज दर तिमाही के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज दर होती है। यानि की आपके ब्याज के पैसे पर भी आपको ब्याज मिलता है।

RD Scheme में कौन कौन खाता खुलवा सकता है?

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक खाता खुलवा सकता है जिसमे आप सिंगल अकाउंट या फिर 3 व्यक्तियों के साथ में मिलकर एक जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है। इसके अलावा 10 साल से अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी आप खाता खुलवा सकते है जिसको अभिभावकों के द्वारा ही मैनेज किया जाता है। साथ में आपको बता दें की मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का खाता भी इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है जिसकों भी उस व्यक्ति के अभिभावकों के द्वारा ही मैनेज किया जायेगा।

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर आप 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक खाता खुलवाते है तो आपके महीने की किस्तों का भुगतान 15 तारीख तक किया जाना चाहिए और अगर आप 16 तारीख से लेकर के महीने के आखिर तक खाता खुलवाते है तो आपका महीने की किस्तों का भुगतान आपको 16 तारीख से महीने के आखिर तक करना होगा। आपको बता दें की मौजूदा समय में नौकरीपेशा लोगों के लिए ये स्कीम बहुत काम आ रही है क्योंकि इस स्कीम में सभी नौकरी करने वाले लोग अपनी महीने की सैलरी से हर महीने निवेश कर सकते है।

समय पर किस्तें जमा नहीं करने पर क्या होता है?

देखगार की आरडी स्कीम में आपके अपना खाता खुलवाया है और निवेश शुरू भी कर दिया है तो आपको ये भी ध्यान में रखना होगा की अगर किसी महीने में आप समय पर अपनी क़िस्त का भुगतान नहीं करते है तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना होता है। 100 रूपए की जमा राशि पर आपको 1 रूपया चार्ज के रूप में देना होता है। ऐसी तरीके से यदि आपने 4 महीने तक इस स्कीम में निवेश नहीं किया तो आपके खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है और फिर दोबारा चालू करवाने पर आपको पेनल्टी देनी होती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर लोन भी मिलता है

आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको कभी भी पैसे की जरुरत होती है तो आप अपनी निवेश की गई राशि पर लोन भी ले सकते है। 12 महीने तक लगातार निवेश करने के बाद में आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि का 50 फीसदी तक आपको डाकघर की तरफ से लोन का लाभ भी दिया जाता है। आप इस लोन को अपनी मंथली किस्तों के भुगतान के साथ में ही थोड़ा थोड़ा करके चुकता कर सकते है। लोन लेने के लिए आपको डाकघर में जाकर इसके लिए आवेदन करना होता है और आवेदन के साथ में आपको अपनी आरडी स्कीम मि पासबुक भी देनी होती है।

हर महीने 1200 जमा करने पर इतना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 1200 रूपए जमा करने पर आपको 5 साल में इस स्कीम में कुल 72 हजार रूपए जमा करने होते है। इन 72 हजार रूपए पर डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। आपको 5 साल की अवधी समाप्त होने के बाद में डाकघर की तरफ से कुल ₹13,641 ब्याज के रूप में दिए जाते है और मच्योरिटी पर आपको ₹85,641 मिल जाते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

Leave a Comment