Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

LIC Jeevan Akshay Policy : थोड़े से पैसे जमा करके हर महीने 12242 रूपए पेंशन, LIC की सबसे बेस्ट स्कीम

By Vinod Yadav

Published on:

LIC Jeevan Akshay Policy

LIC Jeevan Akshay Policy Detail – हर महीने पेंशन का लाभ लेने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एलआईसी की ये स्कीम सबसे खास इसलिए हो जाती है क्योंकि इसमें एकमुश्त निवेश करके आप आसानी के साथ में घर बैठे पेंशन का लाभ ले सकते है जिससे आपको आर्थिक रूप से मजबूती मिल जाती है। अगर आप भी हर महीने LIC के तरफ से पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है क्योंकि इसमें कैसे आपको निवेश करने है और कैसे और कितनी पेंशन का लाभ मिलने वाला है इसकी पूरी जानकारी दी गई है।

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है और साथ में सरकारी बिमा कंपनी भी है जिसमे देश के हर तबके के लोगों के लिए और हर आयु वर्ग के लोगों के लिए एक ना एक स्कीम आपको जरूर मिल जाती है। जो लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करने का प्लान कर रहे है उनके लिए भी ये स्कीम बहुत ही काम आएगी।

इस स्कीम में लोगों को निवेश करने के बाद में आर्थिक सुरक्षा मिलती है। LIC की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम का नाम जीवन अक्षय प्लान (LIC Jeevan Akshay Policy) है और इसमें निवेश करने के बाद में आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलने वाला है। चलिए योजना की सम्पूर्ण जानकारी आपको दे देते है।

जीवन अक्षय प्लान में निवेश की डिटेल

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में जितना अधिक पैसा आप निवेश करेंगे उतना अधिक पेंशन का लाभ आपको मिलने वाला है। इस स्कीम में कम से कम एक लाख रूपए का आप निवेश कर सकते है और अधिकतम आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितना पैसा इस स्कीम में निवेश करना चाहते है।

इस स्कीम में पेंशन का काफी सारे विकल्प आपको मिलते है। 20 हजार महीना की पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको इस स्कीम में एकमुश्त 40 लाख 72 हजार रूपए का निवेश करना होता है और इसके अलावा भी बहुत सारे विकल्प ये स्कीम आपको देती है। जितना अधिक निवेश उतनी अधिक पेंशन आपको इसमें मिलने वाली है।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में आपने निवेश शुरू किया है और आपको पैसों की अचानक जरुरत पड़ती है तो आपको स्कीम में निवेश करने के तीन महीने के बाद में लोन का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा पेंशन का लाभ आप मंथली, त्रैमासिक, छमाही या फिर सालाना के हिसाब से भी प्राप्त कर सकते है।

कौन कौन LIC जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश कर सकता है?

LIC Jeevan Akshay Policy में कोई भी व्यक्ति जो निवेश करता है उसको जीवनभर के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है। स्कीम में निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु 30 वर्ष से लेकर के 85 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इस स्कीम में आप जब निवेश करते है तो आपको आयकर में भी छूट मिलती है क्योंकि निवेश पर आपको आयकर की धारा 80C के तहत लाभ मिलेगा लेकिन आपको जो पेंशन प्राप्त होगी उस पर आपको कोई भी टैक्स की छूट नहीं मिलती है। भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

मृत्यु के बाद पॉलिसी का क्या होगा?

पॉलिसीधारक की किसी भी वजह से अचानक मृत्यु हो जाती है तो फिर पॉलिसीधारक के द्वारा चुके गए नॉमिनी को पेंशन का लाभ या फिर पॉलिसी खरीदारी की राशि को वापस कर दिया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की इस पॉलिसी को अगर आप लेना चाहते है तो आप इसको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदारी कर सकते है। ऑनलाइन आप इस पॉलिसी को LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।

हर महीने 12242 रूपए पेंशन कैसे मिलेगी?

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) में निवेश करके अगर आप हर महीने 12242 रूपए पेंशन के रूप में लेना चाहते है और वो भी जिंदगीभर के लिए तो आपको इस स्कीम में एकमुश्त अपने 2600000 जमा करने होंगे। ये रूपए जमा करने के बाद में आपको 12242 प्रति महीना पेंशन का लाभ एलआईसी की तरफ से दिया जाएगा। अगर आप हर महीने पेंशन नहीं लेना चाहते है तो आपको तीन महीने में 36953 पेंशन मिलेगी और हर 6 महीने में लेना चाहते है तो आपको 74490 तथा सालाना आपको 151320 पेंशन का लाभ LIC की तरफ से दिया जायेगा।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

1 thought on “LIC Jeevan Akshay Policy : थोड़े से पैसे जमा करके हर महीने 12242 रूपए पेंशन, LIC की सबसे बेस्ट स्कीम”

  1. पति पत्नी की जोईन्ड पोलिस होती है तो पत्नी की मृत्यु हो जाती है पालिसी धारक भुल जाता है 15 वर्ष बाद मे पता चलता है कि आपकी जोईन्ड पोलिसी है जब तक कटौती हो रही थी पर पोलिसी धारक की पत्नी की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो गई और 13-14 वर्ष से रिस्ता भी टूट गया मेने पोलिसी चालू वर्ष 1999 से 2014 तक कटौती हो रही थी और पत्नी की मृत्यु वर्ष 2000 मे हो चुकी थी मुझे पता चला 2014 मे राशि- 295 रूपये कि कटौती थी

    Reply

Leave a Comment