Krishi Pashu Palan Automobile Finance Latest News Yojana Naukari Mausam

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने ₹3000 जमा करने पर बेटी को कितना रिटर्न मिलेगा, जानें पूरी गणना

By Vinod Yadav

Published on:

Post Office FD Scheme - How much money do you get by investing 20, 30 and 50 thousand in Post Office FD, see the calculation

आज बेटियों के भविष्य के लिए सबसे अच्छी योजना की जब भी बात की जाती है तो सबसे पहला नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) का आता है और आना भी चाहिए क्योंकि सरकार की इस स्कीम बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाया जाता है। अभिभावक इस योजना में बेटी का खाता खुलवाते है ओर फिर हर महीना या फिर साल में निवेश करते रहते है। इस निवेश की राशि पर सरकार काफी अच्छा ब्याज देती है ओर इसके चलते बेटियों को मच्योरिटी के समय में एक मोटा फंड मिल जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश करना बहुत ही आसान होता है और आप अपने पास के ही डाकघर में जाकर बेटी के नाम से खाता खुलवाकर निवेश की शुरुआत कर सकते है। स्कीम में आपको एक साल में कम से कम 250 रूपए जमा करने होते है जिससे बेटी का खाता चालू रहता है और निवेश भी होता रहता है। अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है। चलिए जानते है की अगर आप हर महीने 3 हजार रूपए का निवेश बेटी के नाम से इस स्कीम में करते है तो बेटी को मच्योरिटी के समय में कितना पैसा मिलने वाला है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में ब्याज दर

भारत सरकार की तरफ से इस स्कीम में शुरुआत से ही काफी बेहतरीन ब्याज दर दी जा रही है। बेटियों के भविष्य का सवाल है इसलिए सरकार भी ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करती है। मौजूदा समय में बेटियों को इस स्कीम में निवेश करने के बाद में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश के नियम

अगर आप बेटी के नाम से इस योजना में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की बेटी की अधिकतम आयु 10 साल निर्धारित की गई है और इससे अधिक आयु की बेटी का खाता इस योजना में नहीं खुलवाया जा सकता। इसके अलावा एक परिवार से दो बेटियों को ही लाभ दिया जाता है। जुड़वां बेटी होती है तो फिर तीन बेटियों को लाभ दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में आप केवल 15 साल की अवधी के लिए ही निवेश करते है तो इसके बाद 6 साल तक आपको कोई निवेश नहीं करना होता तथा ब्याज मिलता रहता है। स्कीम की मच्योरिटी की अवधी 21 वर्ष की निर्धारित की गई है।

बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर आप इस स्कीम में से बेटी की उच्च शिक्षा के लिए पैसे की निकासी कर सकते है। आपने जो भी पैसे इस स्कीम में निवेश किये है उसका 50 फीसदी आप शिक्षा के लिए निकासी कर सकते है। इसके अलावा बेटी की शादी के समय में भी आपको पैसे निकासी करने का ऑप्शन इस स्कीम में दिया जाता है।

हर महीने 3 हजार के निवेश पर कितना पैसा मिलेगा

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में बेटी के नाम से हर महीने 3 हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की आपकी तरफ से 15 साल की अवधी के दौरान कुल ₹5,40,000 का निवेश किया जाता है। इसके अलावा आपको इस पर ब्याज का लाभ मिलने के बाद में बेटी को स्कीम की मच्योरिटी होने पर ₹16,62,619 का रिटर्न मिलता है।

₹16,62,619 का रिटर्न तभी मिलता है जब आपने इस स्कीम से पैसे की निकासी नहीं की होती है। अगर आप पैसे की निकासी करते है तो उतना ही कम पैसा आपको दिया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश करने पर अभिभावकों को सरकार की तरफ से आयकर में छूट का लाभ भी दिया जाता है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

Leave a Comment