बकरी की ये नश्ल बनाएगी धन्ना सेठ, होगी लाखों में कमाई, रोजाना देती है भर भर के दूध

Written by Vinod Yadav

Published on:

गावं देहात में आज बहुत अधिक बकरी पालन किया जा रहा है और बकरी पालन करके दुग्ध उत्पादन और मांस उत्पादन दोनों ही किया जा रहा है। बकरी पालन का व्यवसाय पिछले कुछ सालों में काफी तेजी के साथ में बढ़ा है और इससे लाखों की कमाई पशुपालक कर रहे है। बकरी की आज के समय में कई ऐसी नश्ल मौजूद है जो किसानों के लिए वरदान बन चुकी है।

अगर आप भी बकरी पालन का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको बता दें की बकरी की एक नश्ल ऐसी भी है जो आपको मालामाल कर सकती है। बकरी की ये नश्ल आपके बकरी पालन के बिज़नेस में चार चांद लगाने वाली है। चलिए जानते है बकरी की इस नश्ल के बारे में जो आपको लाखों की कमाई करके देने वाली है।

कौन सी नश्ल की बकरी सबसे अच्छी होती है

अगर आप बकरी पालन का बिज़नेस कर रहे है तो आपको अपने इस व्यवसाय में बकरी की बेहतरीन नश्लों को लेकर आना चाहिए ताकि आपके बिज़नेस को बढ़ावा मिल सके। बकरी पालन सभी लोग अपने बिज़नेस के लिए ही करते है इसलिए बकरी की चुनिंदा नश्ल ऐसी होती है जिनके पालन से किसान भाई मालामाल हो जाते है।

बकरी की जिस नश्ल की बात हम यहाँ करने वाले है उस नश्ल की बकरी का पालन करने का खर्चा बहुत ही कम आता है और इसके अलावा भारत में ही 37 अलग अलग नश्लों की बकरियां मिलती है। लेकिन इन सभी नश्लों में से सिरोही नश्ल की बकरी को सबसे बेहतरीन माना जाता है।

सिरोही नश्ल की बकरी को आप मांस और दुग्ध उत्पादन के लिए अपने बिज़नेस में शामिल कर सकते है। सिरोही नश्ल की बकरी आपको एक समय में लगभग 1 लीटर तक दूध देने की छमता रखती है। इसके अलावा आपको बता दें की कुछ जगहों पर सिरोही नश्ल की बकरियों से एक लीटर से भी अधिक दुग्ध प्राप्त होता पाया गया है जो की बकरी की खुराक पर निर्भर करना है।

सिरोही नश्ल की बकरी कहां पाई जाती है

सिरोही नश्ल की बकरी को अगर आप अपने बकरी पालन के बिज़नेस में शामिल करना चाहते है तो आपको बता दें की इस नष्ल की बकरी आपको सबसे अधिक गुजरात में देखने को मिलेंगी। हालाँकि गुजरात के अलावा जुगरात से लगते राजस्थान और यूपी के भी कुछ हिस्सों में सिरोही नश्ल की बकरी पाई जाती है।

बकरी का दूध काफी पौषिक होने के चलते इसकी डिमांड काफी अधिक होती है और बहुत सारी दवाइयों में बकरी के दूध का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों के लिए बकरी का दूध सबसे उत्तम माना जाता है। बकरी के दूध का सेवन करने से बच्चों को पूर्ण विकास अच्छे से होता है।

सिरोही नश्ल की बकरी अपने आप को हर तरह के मौसम में एडजस्ट करने में सक्षम होती है। इस नश्ल की बकरी का आकर काफी छोटा होता है और रंग में ये भूरे रंग की होती है। बाकि बकरियों की तुलना में इस नश्ल की बकरी के कान काफी लम्बे होते है। सिरोही नश्ल की बकरी के सींग अंदर की तरफ मुड़े हुए होते है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Related News

Leave a Comment