सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी 25000 रूपए की पहली क़िस्त, इस दिन खाते में आयेगा लाड़ली बहना आवास योजना का पैसा खाते में

Written by Vinod Yadav

Published on:

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना आवास योजना के तहत राज्य की लाखों महिलाओं को जल्द ही उनकी पहली किस्त मिलने की उम्मीद है। यह योजना प्रदेश की गरीब और बेसहारा महिलाओं को अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा करने में मदद करती है। राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही क़िस्त कैसे पैसे भीजे जाने की जानकारी के साथ में क़िस्त में कौन कौन महिला लाभ ले पाएंगी इसकी सूचि भी जारी की जाने वाली है।

सरकार की तरफ से अपने प्रदेश में लाखों महिलाओं को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। इस योजना के जरिये प्रदेश में जिन भी महिलाओं के पास में अपना खुद का पक्का घर नहीं है उन सभी महिलाओं को योजना के तहत पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जा रही है। चलिए जाते है की कौन कौन महिला योजना का लाभ ले पायेगी और इस योजना में कैसे आवेदन किया जा सकता है।

लाड़ली बहना आवास योजना का महत्व

लाड़ली बहना आवास योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। इस योजना से न केवल महिलाओं को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे राज्य में आवास निर्माण क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

लाभार्थियों को मिलेगी ₹25,000 की पहली किस्त

लाड़ली बहना आवास योजना के तहत केवल पात्र महिलाओं को उनके पक्के घर के निर्माण के लिए कुल ₹1.20 लाख से ₹1.30 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों को ₹25,000 की राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी महिलाएं जिनके पास में अपना खुद का पक्का घर नहीं है वे सभी महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है

कौन कौन महिला योजना के लिए पात्र है?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरुरी है। इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। आवेदन करने वाली महिलाओं का पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए। योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 थी। इससे पहले जिन भी महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था उन सभी महिलाओं के लिए अब सरकार की तरफ से सूचि जारी होने की खबर आ रही है।

पहली किस्त की तिथि का इंतज़ार

सरकार ने अभी तक पहली किस्त जारी करने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह घोषणा जल्द ही की जा सकती है। पिछले साल 17 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद लाभार्थियों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है। जल्द ही बाकि की महिलाओं की सूचि जारी की जायेगी।

आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप मध्यप्रदेश की रहने वाली है और इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ दस्तावेजों को जरुरी किया गया है। देखिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • समग्र आईडी
  • लाड़ली बहना आवास योजना पंजीकरण संख्या
  • कच्चे घर में निवास का प्रमाण पत्र

नई लाभार्थी सूची कैसे देखें?

  • संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘रिपोर्ट’ सेक्शन में जाएं।
  • ‘पंचायत’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना जिला और ग्राम पंचायत चुनें और ‘सर्च’ बटन दबाएं।
  • लाभार्थी सूची प्रदर्शित होगी, जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

1 thought on “सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी 25000 रूपए की पहली क़िस्त, इस दिन खाते में आयेगा लाड़ली बहना आवास योजना का पैसा खाते में”

Leave a Comment