मौसम में अब परिवर्तन होने लग रहा है और धरती पर तापमान में भी वृद्धि होती जा रही है। इसके चलते अब सभी लोगों को अपने घरों में एसी लगवाना लगभग अनिवार्य हो चूका है लेकिन एसी चलने पर बिजली का भरी भरकम बिल आने की वजह से लोग एसी को अपने घरों में लगवाने से डरते है। हालांकि समय के साथ साथ में एयर कंडीशनर निर्माण कर रही कंपनियों की तरफ से कम ऊर्जा की खपत वाले एसी का निर्माण करके लोगों तक पहुंचाने का काम कर दिया है फिर भी एक आम नागरिक उसका बिल का खर्चा उठाने में नाकाम रहता है।
अब बात आती है की अगर हम अपने घर में एक 1.5 टन का एसी लगवा लेते है और उसको सौर ऊर्जा के जरिये चलाना चाहे तो हमे कितने सौर पैनल की जरुरत पड़ने वाली है। आमतौर पर आदमी जब भी घर बनता है तो उसके रहने के कमरे ये लगभग 1.5 टन का एसी लग जाता है जिससे अच्छी कूलिंग मिलती है। चलिए आज के इस आर्टिकल में 1.5 टन का एसी में कितनी सौर ऊर्जा के पैनल की जरुरत पड़ने वाली है इसको लेकर गणना करते है।
1.5 टन का एसी कितने वाट का होता है?
सौर पैनल की गणना से पहले हमे ये जानना बहुत जरुरी होता है की एक 1.5 टन का एसी कितनी बिजली की खपत करता है क्योंकि बिजली की खपत के अनुसार ही आपको सौर पैनल इंस्टॉल करवाने होते है। 1.5 टन का एसी 2500 वॉट बिजली की खपत करता है और इसके हिसाब से आपके घर में सोलर पैनल लगाने होंगे। ये तो खपत की बात हुई लेकिन एक्चुअल में 1.5 टन का एसी 1500 वॉट का होता है। ठीक ऐसे ही 2 टन का एसी 2000 वॉट का होता है। लेकिन जब एसी चलता है तो उसके जर्क लोड को देखता है है क्योंकि स्टार्टिंग जब होती है तो एसी की बिजली खपत अधिक होती है।
अब आपको 2500 वॉट के हिसाब से अपने घर में सौलर पैनल लगवाने होने। सोलर पैनल में आप कौन से पैनल को लगवा रहे है उसी के आधार पर आपको सोलर प्लेट लेनी होती है। अगर आप 250 वॉट के हिसाब से सोलर प्लेट लेते है तो आपको अपने घर पर 10 सोलर प्लेट लगवाने होंगे और ये आप 535 वॉट वाली सोलर प्लेट लेते है तो आपको अपने घर पर केवल 5 सोलर प्लेट लगवानी होंगी और उनसे आपका एसी चल जायेगा।
क्या मैं सोलर पैनल से सीधे एसी चला सकता हूं?
अब आप सोलर तो लगवा लेंगे लेकिन बात आती है की क्या बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से एसी चलाया जा सकता है। हां बिलकुल चलाया जा सकता है और बहुत से लोग चला भी रहे है। लेकिन ये आप केवल धुप रहने तक ही कर सकते है यानि जब तक आपकी सोलर प्लेट ऊर्जा का निर्माण कर रही है तब तक आप अपने एसी को चला सकते है और रात में नहीं चला पायेंगे।
सोलर पैनल से सीधे एसी को चलाने के लिए आपको कनवर्टर सिस्टम लगवाना होगा जो आपके सोलर से बनाई गई ऊर्जा को परिवर्तित कर्रेगा और फिर उस परिवर्तित ऊर्जा से आपका एसी चलेगा। लेकिन अगर आप रात के समय में भी एसी को सावर ऊर्जा से ही चलाना चाहते है तो आपको इसके लिए बैटरी पैक लगवाना होगा।
1.5 टन का एक 24 घंटे में कितनी बिजली खाता है?
आपका एसी 1.5 टन का तो है लेकिन साथ में अगर 5 स्टार रेटिंग के साथ में आया है तो लगभग एक घंटे के दौरान वो एसी 840 वॉट बिजली की खपत कर लेता है। अब इसको आप कितने घंटे अपने एसी को इस्तेमाल कर रहे है उसके अनुसार गणना कर सकते है। उदाहरण के लिए अगर आपने इस एसी को 8 घंटे के लिए चलाया है तो आपको 6.4 यूनिट बिजली खर्च करनी होगी और इसके अलावा आप इस एसी को 16 घंटे चलते है तो आपको लगभग 13 यूनिट बिजली की खपत होती है।