PPF Scheme – दोस्तों पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश अगर आप कर रहे है तो आपको बता दे की इसमें आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ में आपको कई लाभ भी इस स्कीम में निवेश करने के बाद में मिल जाते है। इस स्कीम में ब्याज दर इस समय 7.1 फीसदी सालाना (चक्रवर्द्धि) दी जा रही है और निवेश की अवधी केवल 15 साल की होती है। इस स्कीम में अगर आप प्लानिंग के साथ में निवेश करेंगे तो आपको आने वाले समय में 40 लाख तक रिटर्न आराम से मिल सकता है। आइये जानते है की कैसे इसमें निवेश करेंगे और कैसे आपको इतना बड़ा अमाउंट मच्योरिटी के समय में मिल सकता है।

PPF Scheme में लागु है ये नियम

दोस्तों पीपीएफ स्कीम में निवेश करने से पहले आपको इस स्कीम के कुछ नियमों के बारे में जानकारी होनी जरुरी है। देखिये इस स्कीम में आपको 15 साल के लिए निवेश करना होता है और एक साल में न्यूनतम निवेश केवल 1 हजार का का है जबकि अधिकतम निवेश इसमें 1 लाख 50 हजार का रखा गया है। इसके अलावा दोस्तों एक नियम ये भी है की जो एक साल में आपको न्यूनतम और अधिकतम राशि जमा करनी जरुरी होती है इसको आप 12 किस्तों में भी जमा कर सकते है और इस हिसाब से देखा जाए तो आप हर महीने भी पैसे इस स्कीम में जमा कर सकते है।

दोस्तों पीपीएफ स्कीम केवल भारत के स्थाई नागरिकों के लिए चलाई जा रही एक बचत योजना है इसलिए बाहरी देशों के नागरिक इसमें निवेश नहीं कर सकते। निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु की सिमा को 18 वर्ष निर्धारित की हुआ है लेकिन आप 10 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के अपने बच्चों का भी खाता इस स्कीम में खुलवा सकते है और उस खाते में निवेश कर सकते है। बच्चों के इस खाते को बच्चे के बालिग होने तक आपको खुद ही मैनेज करना होगा।

[short-code1]

PPF Scheme में ये लाभ मिलते है

दोस्तों पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लाभ भी कई है और इन लाभों के चलते है लोग इस स्कीम को काफी पसंद भी करते है। इसमें आपको आयकर में छूट मिल जाती है और साथ ही आप अपने पीपीएफ अकाउंट पर लोन का लाभ भी ले सकते है। इसके अलावा दोस्तों आपको सुरक्षित निवेश मिलने के साथ ही निवेश के सातवे वर्ष से आंशिक निकासी करने की सुविधा भी दी जाती है। आप इस स्कीम में हर महीने निवेश कर सकते है और आपको चक्रवर्द्धि ब्याज दर के साथ में रिटर्न लाभ मिलता है।

कैसे निवेश किया जाता है पीपीएफ स्कीम में?

दोस्तों अगर आपको पीपीएफ स्कीम में निवेश करना है तो इसके लिए आपको देश के किसी भी वित्तीय संस्थान में जाना होगा। ये स्कीम भारत सरकार संचालित कर रही है इसलिए देश के सभी अधिकृत वित्तीय संस्थाओं में आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। आप बैंक जाकर के या फिर डाकघर में जाकर के इस स्कीम में अपना निवेश शुरू करवा सकते है और सबसे बड़ी बात ये है की सभी जगह पर आपको एक बराबर लाभ दिए जाते है। पीपीएफ में आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना निवेश कर सकते है और क़िस्त का भुगतान भी आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते है।

कैसे बनाएंगे पीपीएफ में 40 लाख का फण्ड?

दोस्तों अगर आप इस स्कीम में निवेश करके आने वाले समय में 40 लाख का फण्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस स्कीम में सालाना 1 लाख 50 हजार का निवेश करना होगा जो की आपको आने वाले 15 साल की अवधी के लिए करना है। इस पर आपको 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज दर का लाभ दिया जायेगा जिससे आपको 15 साल के बाद में ₹18,18,209 ब्याज मिल जाता है। कुल रिटर्न की दोस्तों अगर बात करे तो इसमें आपको कुल ₹40,68,209 रिटर्न मिलता है जिसमे निवेश की राशि और ब्याज दोनों को शामिल किया जाता है।

[short-code2]

डिस्क्लेमर – दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जो डिटेल दी है वो सब आप सभी की जानकारी के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है इसलिए अगर आपको निवेश करना है तो पहले सम्बंधित विभाग से या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद डेटा के आधार पर तैयार की गई है इसलिए आप भारत सरकार की पीपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते है।

[Related-Posts]

My name is Divyanshi Rao, and I have been working in the field of journalism for the past 8 years. After contributing to various online news portals, I have now started working with Matariya. I enjoy writing...

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *