Post Office MIS Scheme: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नवीनतम आर्टिकल में, आप सभी की जानकारी हेतु बता दे की पोस्ट ऑफिस की द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीम में अच्छा रिटर्न दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी बच्चा जवान और वरिष्ठ नागरिक निवेश करना प्रारंभ कर सकता है। यदि आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं कि आपकी नियमित आय होती रहे तो आज हम आपके इस आर्टिकल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की जानकारी बिंदु रूपरेखा विस्तार से बताने वाले हैं।
Post Office MIS Scheme
Post Office MIS Scheme के तहत आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। एवं निवेश पूर्ण होने के पश्चात आगामी 1 महीने से ही आपको ब्याज का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाता है। पोस्ट ऑफिस एक ऐसा साधन है जिसमें निवेश करने पर सुरक्षा की पूरी गारंटी (Post Office MIS Scheme) होती है। इसके अलावा यह एक सरकारी योजना होने वाली है इसमें अधिकतर नागरिक अपना पैसा निवेश करते हैं और यह बैंक एवं अतिरिक्त वित्तीय संस्थाओं से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। आज के इस आर्टिकल में आइये जानते हैं क्या है पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना और इसके लाभ।
मिल रहा 7.4% का शानदार ब्याज
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना के अंतर्गत आपको काफी अच्छी ब्याज ऑफर की जा रही है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा निवेश करने वाले प्रत्येक निवेशकों को वर्तमान समय में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं आपको इस योजना के तहत एकमुश्त निवेश करना होता है और निवेश करने के ठीक 1 महीने पश्चात ब्याज का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाता है (Post Office MIS Scheme) के बारे में बात करे तो यह मासिक आधार पर उपलब्ध कराया जाता है।
इतने रूपए से शुरू करें निवेश
संबंधित जानकारियों के लिए बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम (Post Office MIS Scheme) में भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति खाता खोलकर निवेश करना प्रारंभ कर सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाकर खाता खोलना होगा। इसके अतिरिक्त आप इस योजना के तहत न्यूनतम ₹1000 की राशि से निवेश प्रारंभ कर सकते हैं।
इस योजना की अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको दो अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिल जाती है जिसके तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख तक जमा कर सकते हैं। एवं जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख तक जमा कर सकते हैं। साथ ही यह बच्चों के लिए भी स्कीम है इसमें निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है एवं निवेश करने के लिए आपके पास सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना पड़ेगा।
हर महीने होगी नियमित इनकम
योजना की महत्वपूर्ण जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस की इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले रिटर्न की गणना करी जाए तो उदाहरण से समझिए मंथली इनकम स्कीम में एकमुश्त 3 लाख रूपए का निवेश किया गया है तो इस निवेश पर वर्तमान समय में 7.4 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इस प्रकार गणना करी जाए तो आपको हर महीने 3,083 रूपए की इनकम (Post Office MIS Scheme) होगी।
इस प्रकार योजना के अंतर्गत आप हर महीने 5500 रूपए की नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं तो योजना के तहत आपको एक ही बार में एकमुश्त 9 लाख रूपए का निवेश करना होगा। तत्पश्चात योजना के माध्यम से आप एक निश्चित इनकम प्राप्त कर सकते हैं ध्यान दें कि इस POMIS स्कीम में लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है.
Account Closing Before Maturity
यदि किसी खाता धारक को अपनी मैच्योरिटी पूर्ण होने से पहले अकाउंट बंद करवाना है तो इस स्थिति में यह अवधि केवल निवेश शुरू करने की तारीख के एक साल होने के बाद ही संभव है। एवं यदि खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष के बाद और 3 वर्ष से पहले अकाउंट बंद कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में निवेश की राशि से 2 फीसदी के अनुसार कटौती की जाती है और बची हुई राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।