पाकिस्तान की कड़ी परीक्षा आज, वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा

Written by Vinod Yadav

Published on:

Worldcup T20 2024 : पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्डकप का सफर अच्छा नहीं रहा है। शुरुआत से ही हार का स्वाद चखने को मिल रहा है। पाकिस्तान टीम को पहले USA ने हराया और अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा जो की खिलाड़ियों के मनोबल के लिए अच्छा नहीं रहा है।

पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मैच में हार से काफी निराश नजर आई। शुरुआत में पाकिस्तान टीम भारतीय टीम पर हावी दिखी लेकिन 119 रन के स्कोर का पीछा करने उत्तरी पाकिस्तान टीम मात्र 113 रन ही बना पाई। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल पाकिस्तान पर T20 वर्ल्डकप ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा बना हुआ है।

आज हारे तो मामला गड़बड़ा सकता है।

पाकिस्तान टीम ने शुरुआत के दोनों ही मैच गंवा दिए है। जिसके चलते पाकिस्तान के सामने सुपर-8 में क्वालिफाई करने की चुनौती बनी हुई है। USA अपने दोनों ही मैच जीत चूका है। जबकि भारत भी दोनों ही मैच में जीत दर्ज कर चूका है। आज पाकिस्तान का मुकाबला कनाडा के साथ होने वाला है। जिसमे पाकिस्तान के लिए जितना जरुरी है। पाकिस्तान को अभी ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलने है जिसमे दोनों ही मैच बड़े अंतर के साथ जितने जरुरी है। दूसरा मुकाबला आयरलैंड के साथ होने वाला है। जो की 16 जून को होगा।

कट सकता है वर्ल्डकप से पत्ता

पाकिस्तान टीम फ़िलहाल ग्रुप स्टेज में सबसे निचे बनी हुई है। और भारत एवं USA दोनों 4 – 4 अंको के साथ टॉप पर बनी हुई है। यदि पाकिस्तान दोनों मैच में बड़े अंतर के साथ नहीं जीतता है या बारिश के चलते कोई मैच रद्द होता है तो वर्ल्डकप से पाकिस्तान का पत्ता कटना निश्चित है। ऐसी स्थिति में भारत और USA वर्ल्डकप ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई कर जायेंगे।

अमरीका को हारने होंगे दोनों मुकाबले

अगर पाकिस्तान को वर्ल्डकप स्टेज ग्रुप में क्वालीफाई करना है तो दोनों मैच बड़े अंतर् के साथ जितने होंगे साथ में ही USA को अपने आगामी दोनों ही मैच हारने होंगे। यदि अमरीका एक भी मैच जीत जाता है तो भी पाकिस्तान का पत्ता कट जायेगा।

बारिश बन सकती है विलेन

यदि USA की किसी भी या पाकिस्तान के किसी भी मैच में बारिश आती है और मैच रद्द होता है तो भी पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर हो जायेगा। क्योकि अंको के आधार पर USA फ़िलहाल दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस ग्रुप में भारत एवं USA टॉप पर है। आपको बता दे की 11 और 12 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की आशंका है. जबकि 11 जून को पाकिस्तान vs कनाडा और 12 जून को भारत Vs अमेरिका के बीच मैच होना है। अब तो पाकिस्तान टीम को वर्ल्डकप से बाहर होने से कोई चमत्कार ही बचा सकता है।

Vinod Yadav

मेरा नाम विनोद है और मुझे बिज़नेस तथा योजनाओं पर लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 साल के लगातार काम कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में काफी अनुभव होने के के चलते मैं अपना अनुभव आप सभी लोगों के साथ में यहां इस वेबसाइट के जरिये शेयर करता रहता हूं।

For Feedback - nflspice@gmail.com

Leave a Comment